Wednesday, December 6, 2023

देश की पहली 125cc की बाइक में मिला ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर, 1 लाख से भी कम कीमत

अपडेटेड Tvs Raider 125 में स्पेक्स इंजन पहले जैसा ही होगा। इसके एक 124.8cc, एयर एंड ऑयल कूल्ड यूनिट दी गई है, जो अधिकतम 11.2hp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Tvs Raider 125 Top Variant Launched : टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कम्यूटर ऑफरिंग रेडर 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। TVS ने अपडेटेड रेडर 125 SmartXonnect को लॉन्च किया है, और नए वैरिएंट की लॉन्च के साथ रेडर 125 अब तीन मॉडलों ड्रम, डिस्क और स्मार्टएक्सोनेक्ट में ब्रिकी पर होगी।

नया वैरिएंट SmartXonnect टीवीएस रेडर स्मार्टएक्सोनेक्ट मौजूदा मॉडलों के समान दिखता है। इसमें पुराने मॉडल की तरह ही एलईडी हेडलाइट और युवा स्टाइल दिया गया है। अपडेटेड TVS रेडर 125 को ब्लैक और येलो दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, और इनमें मिलने वाला सबसे अहम अपडेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगा।

Tvs Raider 125
Tvs Raider 125
Tata Punch Ownership Review

इसके साथ ही वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्राप्त करने वाली यह पहली 125cc मोटरसाइकिल है। रेडर 125 के इस नए वेरिएंट में TVS का स्मार्टएक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म मिलेगा, जो कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है। लॉन्च किए गए नए वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है, जो ड्रम ब्रेक वाले बेस वेरिएंट से करीब 15k रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी के 10 दिन बाद ही वाहन मालिक हुए परेशान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

TVS SmartXonnect वर्तमान में TVS Ntorq 125, TVS Jupiter Grande, TVS Apache RTR 200 4V और TVS Apache RR 310 के साथ पेश किया गया है। TVS SmartXonnect के तहत इस बाइक में SMS नोटिफिकेशन, कॉलर आईडी, नेविगेशन सहायता, मेंटेनेंस अलर्ट, क्रैश अलर्ट और अंतिम पार्क किया गया स्थान शामिल है। ये सभी फ़ंक्शन तब उपलब्ध होते हैं जब डिजिटल कंसोल को स्मार्टएक्सोनेक्ट ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जाता है।

यह भी पढ़ें : Maruti ने लॉन्च की एक नई CNG कार, 33km माइलेज के साथ 6 लाख से भी कम है कीमत

Tvs Raider 125
Tvs Raider 125

इस नए वेरिएंट में TFT डिस्प्ले है, जिसमें आपको गियर शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, औसत माइलेज और ईंधन टैंक खाली होने का समय सभी पता चलता है। बताते चलें, कि रेडर बेस वेरिएंट की कीमत करीब 86k रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 94k रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

अपडेटेड टीवीएस रेडर 125 में स्पेक्स इंजन पहले जैसा ही होगा। इसके एक 124.8cc, एयर एंड ऑयल कूल्ड यूनिट दी गई है, जो अधिकतम 11.2 hp की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कम्यूटर बाइक अपने सेगमेंट की सबसे पॉवरफुल बाइक है, और यह 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है।

यह भी पढ़ें :- Tata Tiago Launched: लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती Electric कार,कीमत महज 8.49 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − nineteen =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments