Friday, September 22, 2023

Toyota Hyryder का बेस वैरिएंट खरीदना होगा फायदे का सौदा, 10.48 लाख रुपये कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Toyota Hyryder एसयूवी का दूसरा इंजन 1.5 लीटर TNGA पेट्रोल है, जो 3 सिलेंडर है, और यह 116Ps की पावर व 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इस इंजन के साथ ई-सीवीटी (e-CVT) का विकल्प मिलता है। यह इंजन विकल्प आपको सिर्फ तीन वैरिएंट S, G और V में मिलता है, और इसका माइलेज 27.97kmpl तक कंपनी क्लेम करती है।

Toyota Hyryder Base Variant Explained : टोयोटा इंडिया ने हाल ही में अर्बन क्रूजर हायरायर (Urban Cruiser Hyryder) के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है। टोयोटा और मारुति सुजुकी द्वारा साझेदारी में तैयार की जा रही यह एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) के समान है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने स्टाइलिंग और वैरिएंट सहित कीमतों में काफी अंतर रखा है। इसलिए, यदि आप Toyota Grand Vitara को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और वैरिएंट को लेकर अपना निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो हम आपकी सहायता के लिए यहां हैं, इस एसयूवी के सभी वैरिएंट की पूरी जानकारी लेकर आए हैं।

Toyota Hyryder SUV को दो इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है, इसमें आपको माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड दोनों का विकल्प मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन है, जो 4 सिलेंडर है, और 103बीएचपी की पावर व 137एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी मिलता है, और यह मैन्युअल FWD व AWD दोनों में आती है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 21.11kmpl (Manual) तक का माइलेज देगा। वहीं इस इंजन पर आपको 4 वैरिएंट E,S,G और V ऑफर पर हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Tata Punch Ownership Review

Toyota Hyryder एसयूवी का दूसरा इंजन 1.5 लीटर TNGA पेट्रोल है, जो 3 सिलेंडर है, और यह 116Ps की पावर व 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इस इंजन के साथ ई-सीवीटी (e-CVT) का विकल्प मिलता है। और स्ट्रॉग हाइब्रिड के सभी वैरिएंट के साथ ऑफर पर हैं। यह इंजन विकल्प आपको सिर्फ तीन वैरिएंट S, G और V में मिलता है, और इसका माइलेज 27.97kmpl तक कंपनी क्लेम करती है।

यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio-N की डिलीवरी के 10 दिन बाद ही वाहन मालिक हुए परेशान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Toyota Hyryder Base E Variant एक्स.शोरूम कीमत 10.48 लाख रुपये

इस वैरिएंट में बाहरी बाई .हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, सिल्वर स्किड प्लेट, कैप के साथ 17.इंच स्टील व्हील और रूफ.एंड स्पॉइलर मिलता है। वहीं इंटीरियर में 4.2.इंच की रंगीन एमआईडी, क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल और सभी दरवाजों में 1.लीटर बॉटल होल्डर दिया गया है।

बतौर फीचर्स इसमें पावर विंडो, वन.टच ड्राइवर विंडो, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट के साथ मल्टी.फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, पुश.बटन स्टार्ट व स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनेबल 60 व 40 रियर स्प्लिट सीट, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल साइड मिरर और कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट ऑफर पर है।

यह भी पढ़ें : Maruti ने लॉन्च की एक नई CNG कार, 33km माइलेज के साथ 6 लाख से भी कम है कीमत

Toyota Hyryder Base Variant Explained
Toyota Hyryder Base Variant Explained

फीचर्स की लिस्ट यही खत्म नहीं होती है, इस एसयूवी में आपको सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, डे नाइट आईआरवीएम, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशन, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, सभी सीटों के लिए 3.पॉइंट सीट बेल्टए और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।

यह भी पढ़ें :- Tata Tiago Launched: लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती Electric कार,कीमत महज 8.49 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + 10 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments