देश में एसयूवी की मांग इस कदर बढ़ रही है, कि हैचबैक की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आइए आपको बताते हैं, कौन-सी 5 कारें जून में लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदीं हैं।
Top 5 Best Selling Hatchback June 2022: मारुति सुजुकी लंबे अरसे से देश में सबसे ज्यादा कारों को सेल करने वाली कार कंंपनी है, सेल्स चार्ट में नंबर वन पर काबिज मारुति किसी दूसरे वाहन निर्माता को मौका नहीं देना चाहती है, और यही कारण है, कि मारुति अपने लाइनअप में मौजूद सभी कारों को अपडेट कर रही है। जून 2022 के महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक की अगर बात करें तो इसमें भी मारुति टॉप 3 कारों के साथ हावी है। हालांकि, देश में एसयूवी की मांग इस कदर बढ़ रही है, कि हैचबैक की बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आइए आपको बताते हैं, कौन- सी 5 कारें जून में लोागें ने सबसे ज्यादा खरीदीं हैं।
यह भी पढ़ें :- Modified Royal Enfield : टशन पड़ी भारी! अब करनी पड़ेगी जेल की सवारी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Maruti WagonR (19,190 इकाइयां)
नई मारुति सुजुकी वैगनआर न केवल भारत में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक है, बल्कि जून 2022 में 19,190 यूनिट बिक्री दर्ज करके यह देश में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल भी है। जून 2021 में वैगनआर की 19,447 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसके चलते साल दर साल की तुलना में इसकी ब्रिकी में 1 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है।
Maruti Suzuki Swift (16,213 इकाइयां)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश के कई युवाओं की पसंदीदा हैचबैक है। हालाँकि, यह स्पोर्टी हैचबैक जून 2022 में 16,213 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही। इसके अलावा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की क्योंकि कंपनी जून 2021 में 17,727 यूनिट बेचने में सफल रही। मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। इस हैचबैक में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) मिलता है जिसे स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें :-चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनें पर लगेगी 12,000 रुपये की चपत, कंपनी ने कीमत में किया तगड़ा इजाफा

Maruti Baleno (16,103 इकाइयां)
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की सूची में तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो ने जगह बनाई। मारुति सुजुकी ने बलेनो की जून 2022 में 16,103 यूनिट सेल की हैं, और इस आंकड़ें के साथ यह प्रीमियम हैचबैक देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। बता दें, मारुति ने हाल ही में बलेनो को एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसके चलते इस कार की ब्रिकी में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
Maruti Alto (13,790 इकाइयां)
मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमतें हाल ही में बढ़ाई गई हैं, लेकिन देश में पहली बार कार खरीदने वालों के लिए यह मॉडल आज भी पहली पसंद है। हालांकि, इस हैचबैक की जून 2022 में 13,790 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई। जिसके चलते यह कार सेल्स चार्ट में चौथे स्थान पर काबिज रही। बताते चलें, कि मारुति ने ऑल्टो हैचबैक के हाल ही में कुछ वैरिएंट्स को लाइनअप से हटा दिया है।
यह भी पढ़ें :-Tvs Ronin Launched : टीवीएस ने उतारी धांसू फीचर वाली सस्ती मोटरसाइकिल, कम कीमत में अब मिलेगा शानदार राइड का मजा

Hyundai Grand i10 Nios (8,992 यूनिट)
Hyundai i10 Nios देश में लॉन्च होने के बाद से Hyundai Motors के लिए एक अच्छा विकल्प रही है। जून 2022 में, दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने इस कार की 8,992 यूनिट सेल की हैं,वहीं इसकी तुलना में कंपनी जून 2021 में 8,787 यूनिट बेचने में सफल रही थी। कंपनी ने हाल ही में हुंडई ग्रांड आई10 नियोस का Corporate Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,28,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह नया वैरिएंट 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस है, और इसमें स्पोर्टी और हाई-टेक अपील मिलती है।