Friday, September 22, 2023

Tata Safari और Harrier का Red Edition अगले महीने होगा लॉन्च, के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Safari Red Edition में ज्यादातर ऐसे फीचर्स हैं जो सफारी रेड में उपलब्ध हैं। इसमें वेंटिलेटिड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें, वायरलेस चार्जर और सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट हैं। सुरक्षा के लिहाज से नई एसयूवी में 6 एयरबैग, 17 फंक्शन के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल है।

Tata Safari & Harrier Red Edition : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने 2023 Auto Expo में कई तरह के कॉन्सेप्ट और मौजूदा मॉडल के नए वर्जन को शोकेस किया था। कंपनी ने Curvv पेट्रोल कॉन्सेप्ट के साथ Harrier EV, Avinya और Safari EV को पेश कर लोगों के बीच सनसनी पैदा कर दी है। वहीं कंपनी द्वारा पेश किए गए Harrier और Safari रेड एडिशन अपने संबंधित लाइन-अप में नए टॉप-एंड वेरिएंट होंगे।

रिपोर्ट की मानें तो टाटा हैरियर और सफारी ‘Red Edition’ मार्च 2023 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हैरियर और सफारी रेड एडिशन ओबेरॉन ब्लैक बॉडी कलर, फ्रंट ग्रिल में ज़रिकॉन रेड इंसर्ट, फेंडर पर #DARK लोगो और सैटिन डेटोना ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स से लैस 18 इंच के ब्लैकस्टोन एलॉय व्हील दिए गए हैं।

Tata Harrier Red Edition
Tata Harrier Red Edition
Hero Xoom Scooter

दोनों एसयूवी के कैबिन के अंदर डार्क रेड एडिशन में कार्नेलियन रेड थीम, डायमंड कट आकार की क्विल्टिंग के साथ लेदरेट सीटें, दरवाजों और सेंट्रल कंसोल पर लेदरेट ग्रैब हैंडल, स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक एक्सेंट मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Hero Xoom Scooter : ये 5 बातें जानकर ही बनाएं खरीदने का प्लान

New Safari Red Edition में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्पलीफायर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक और 6 क्षेत्रीय भाषाओं में 200+ वॉयस कमांड से लैस है।

Tata Harrier Red Edition
Tata Harrier Red Edition

यह एसयूवी दोनों रॉ में वेंटिलेटिड कैप्टन सीट, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट और सनरूफ में मूड लाइटिंग मिलती है। हैरियर डार्क रेड एडिशन में ज्यादातर ऐसे फीचर्स हैं जो सफारी रेड में उपलब्ध हैं। इसमें वेंटिलेटिड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें, वायरलेस चार्जर और सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट हैं। सुरक्षा के लिहाज से नई एसयूवी में 6 एयरबैग, 17 फंक्शन के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल है।

ये भी पढ़ें : Bauma Conexpo 2023: सामने आया देश का पहला Electric Truck, 2 घंटे में होगा फुल चार्ज

इसके ADAS टेक के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिशन वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, डोर ओपन अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालाँकि, इमें एडप्टिव क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + eight =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments