नए Red Dark Edition को ओबेरॉन ब्लैक पेंट स्कीम में फ़िनिश किया गया है, जिसमें ज़िरकॉन रेड एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल दिखाई देती है, इसमें फेंडर्स पर उभरे #DARK लोगो लाल कैलीपर्स के साथ 18-इंच चारकोल ब्लैक एलॉय दिए गए हैं।
देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने आखिरकार देश में सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इन एडिशन को जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, और अब इन दोनों एसयूवी की कीमतें सामने आई हैं, नए हैरियर रेड डार्क एडिशन की कीमत 21.77 लाख रुपये है, जबकि सफारी रेड डार्क एडिशन की कीमत छह-सीटर के लिए 22.61 लाख और सात-सीटर के लिए 22.71 लाख रुपये है।

बता दें, कि मौजूदा डार्क एडिशन के आधार पर नए मॉडल ADAS तकनीक के साथ नए फीचर्स से लैस हैं, और इच्छुक खरीदार 30,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। नई हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन अब BS6 फेज II एमिशन कंम्पलाइंट हैं, और इसमें आरडीई और ई20- कंप्लेंट इंजन हैं। इसके अलावा, कंपनी इन कारों पर 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है।
यह भी पढ़ें : Hero Xoom Scooter : ये 5 बातें जानकर ही बनाएं खरीदने का प्लान
नए रेड एडिशन को ओबेरॉन ब्लैक पेंट स्कीम में फ़िनिश किया गया है, जिसमें ज़िरकॉन रेड एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल दिखाई देती है, इसमें फेंडर्स पर उभरे #DARK लोगो के साथ लाल कैलीपर्स के साथ 18-इंच चारकोल ब्लैक एलॉय दिए गए हैं। इसके अलावा एसयूवी के इंटीरियर कार्नेलियन रेड इंटीरियर थीम के साथ आते हैं, जिसमें डायमंड स्टाइल क्विल्टिंग के साथ कार्नेलियन रेड लेदरेट सीटें, दरवाजों पर रेड ग्रैब हैंडल और सेंट्रल कंसोल पर रेड एक्सेंट हैं।

टाटा की एसयूवी में #Dark लोगो हेडरेस्ट पर भी दिखाई देती है, जबकि केबिन को स्टील ब्लैक फ्रंट डैशबोर्ड डिज़ाइन और स्टीयरिंग व्हील, कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ उतारा गया है। सफारी एंड हैरियर रेड डार्क एडिशन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच के डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्पलीफायर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, iRA कनेक्टेड कार टेक, 200+ क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस कमांड के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : Bauma Conexpo 2023: सामने आया देश का पहला Electric Truck, 2 घंटे में होगा फुल चार्ज
सफारी रेड डार्क एडिशन में दोनों रॉ में वेंटिलेटिड कैप्टन सीटें, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट और सनरूफ में मूड लाइटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही हैरियर रेड डार्क में पावर्ड को-ड्राइवर सीट को छोड़कर वो सभी फीचर्स मिलते हैं, जो सफारी रेड एडिशन में उपलब्ध हैं।