Sunday, September 24, 2023

Royal Enfield Meteor 350 : 3 नए रंगों के साथ लॉन्च हुई ये स्टाइलिश बाइक, साथ ही बढ़ी कीमत

इस मोटरसाइकिल पर अब तीन नए रंग विकल्प Fireball Blue और Fireball Matt Green (एंट्री लेवल मॉडल) पर Supernova Red टॉप स्पेक पर उतारा गया है।

Royal Enfield Meteor 350 : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड साल 2022 में कई वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कंपनी ने स्क्रैम 411 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद अब Meteor 350 को कंपनी ने अपडेट किया है। रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में अपडेट नए रंग विकल्पों तक सीमित हैं। इस मोटरसाइकिल पर अब तीन नए रंग विकल्प Fireball Blue और Fireball Matt Green (एंट्री लेवल मॉडल) पर Supernova Red टॉप स्पेक पर उतारा गया है। दिलचस्प बात यह है, कि कंपनी ने मिड स्पेक Stellar पर कोई कलर अपडेट नहीं दिया है।

बुकिंग शुरू

इन नए कलर स्कीम के साथ अब Meteor 350 कुल दस रंगो में उपलब्ध है। इसका एंट्री-लेवल मॉडल फायरबॉल अब फायरबॉल ब्लू, फायरबॉल मैट ग्रीन, फायरबॉल रेड और फायरबॉल येलो में आता है, वहीं टॉप-स्पेक सुपरनोवा तीन रंग विकल्पों सुपरनोवा रेड, सुपरनोवा ब्लू और सुपरनोवा ब्राउन में और मिड-स्पेक स्टेलर वर्जन स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में ब्रिकी पर है। फिलहाल, Royal Enfield Meteor के इन सभी रंग विकल्पों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, आप या तो अधिकृत डीलरशिप आउटलेट या Royal Enfield की अधिकृत वेबसाइट पर पसंदीदा रंग में बाइक बुक कर सकते हैं।

कीमतों में हुई बढ़ोतरी

रॉयल एनफील्ड ने Meteor 350 के तीनों वर्जन की कीमत के लिए मामूली बढ़ोतरी भी की है। इस बाइक के एंट्री लेवल मॉडल फायरबॉल की कीमत अब 2,05,844 रुपये है, सुपरनोवा वर्जन की कीमत 2,22,061 रुपये और स्टेलर मॉडल कीमत 2,11,924 रुपये तय की गई है। बढ़ी हुई कीमतों पर गौर करें तो Meteor 350 के सभी मॉडल्स में 4 से 6 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। Royal Enfield Meteor में J-Series का चार-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड 349cc इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की अधिकतम शक्ति और 27 Nm अधिकतम टार्क पैदा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − three =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments