Sunday, September 24, 2023

बड़ा झटका! Royal Enfield ने फिर बढ़ाई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की कीमत

Meteor 350 में OHC डिज़ाइन वाला 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

Royal Enfield Meteor 350 Price Hike : देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में Meteor 350 की कीमतों में इजाफा कर दिया है। Meteor 350 खरीदने पर अब आपको 5,000 रुपये तक की ज्यादा रकम चुकानी होगी। वहीं प्रतिशत के लिहाज से कीमतों में 1.3% से 2.29% तक की बढ़ोतरी की गई है। दिलचस्प बात यह है, कि कीमत में इजाफा होने के बाद भी इसमें कोई किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

Meteor 350 वर्तमान में Royal Enfield की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc मोटरसाइकिल है। इतना ही नहीं विदेशी बाजारों में इस बाइक ने सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक क्लासिक 350 को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक जून 2022 में Meteor 350 की कुल 3,487 इकाइयों का निर्यात किया गया है।

यह भी पढ़ें :- Tata Nexon EV Prime मॉडल भारत में लॉन्च, मौजूदा मालिकों को भी मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए प्रोसेस और कीमत सहित पूरी डिटेल

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

क्यों बढ़ी अचानक कीमत

Meteor 350 की कीमतों में अप्रैल में वृद्धि हुई और फिर चिप्स की कमी के कारण ट्रिपर नेविगेशन पॉड को हटाने के कारण मई में कीमतों को कम किया गया। जिसके बाद अब की गई बढ़ोत्तरी में कटौती को लगभग कवर कर लिया है। बाइक के लिए तीन नए रंग फायरबॉल ब्लू, फायरबॉल मैट ग्रीन और सुपरनोवा रेड भी पेश किए गए हैं। अभी तक Meteor 350 कुल 14 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 7 डुअल-टोन और 7 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन हैं।

यह भी पढ़ें :- कल लॉन्च होगा Ather 450X का ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बड़ी बैटरी के साथ बढ़ जाएगी कीमत

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

कौन से वैरिएंट की अब कितनी है कीमत

*मूल्य वृद्धि के आधार पर Meteor 350 फायरबॉल रेड/येलो/ब्लू/मैट ग्रीन वेरिएंट की नई कीमत 2,05,844 रुपये है। यह जून की कीमतों की तुलना में 3,591 रुपये ज्यादा है।

*Meteor 350 के स्टेलर ब्लू/रेड/ब्लैक वेरिएंट की नई कीमत 4,591 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,11,924 रुपये हो गई है।

*स्टेलर प्योर ब्लैक कस्टम की कीमत अब 2,11,924 रुपये है, जिसमें 2,754 रुपये का इजाफा किया गया है।

*Meteor 350 के सुपरनोवा ब्राउन / ब्लू / रेड वेरिएंट 4,592 रुपये महंगा हुआ है, और नई कीमत 2,22,061 रुपये है।

*कीमत में हुई इस बढ़ोत्तरी के बाद मई में की गई कम कीमत के कोई मायने नहीं रह जाते हैं।

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

इंजन, पावर और प्लेटफॉर्म

Meteor 350 को 2020 में लॉन्च किया गया था, यह बाइक ब्रांड के नए ‘J’ आर्किटेक्चर पर आधारित है, और कंपनी ने इस पर कम सीट के साथ-साथ हाई-सेट हैंडलबार्स और फॉरवर्ड-सेट फुटपेग्स श्शमिल किए, जो बैठने की स्थिति और राइडिंग कम्फर्ट के लिहाज से काफी बेहतर थे। Meteor 350 में OHC डिज़ाइन वाला 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।

नोट : Royal Enfield Meteor 350 के एक नए वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे Meteor 350X कहा जा सकता है। इस नई बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है, और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। Royal Enfield एक या दो नहीं भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जिनमें से कुछ के इस साल लॉन्च होने की खबर है, खबरों की मानें तो सबसे पहले आरई देश में हंटर 350 को लॉन्च करेगी। जो कंपनी का सबसे किफायती मॉडल् होगा।

यह भी पढ़ें :- Maruti ने इस माइक्रो एसयूवी का लॉन्च किया नया मॉडल, एक लीटर पेट्रोल में चलेगी 25kmpl, सुरक्षा भी हुई बेहतर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − seventeen =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments