Royal Enfield Hunter 350 को रेट्रो और मेट्रो दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत क्रमशः 1.50 लाख रुपये और 1.64 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये तय की गई है। यह रेट्रो बाइक जे-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड सबसे किफायती आरई बाइक है।
Royal Enfield Hunter 350 Sale : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने कुछ महीनें पहले अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल Hunter 350 को लॉन्च किया। जिसे लोगों से जमकर प्यार भी मिल रहा है। कंपनी ने घोषणा की है, कि वह अब तक 82,235 यूनिट सेल कर चुकी है, और ब्रिकी के इस नंबर में 50,700 यूनिट Hunter 350 की सेल हुई हैं। जिसके चलते आरई की सेल में साल 2022 में 60 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है।
RE ने बाजार में लॉन्च के पहले ही महीने (यानी अगस्त 2022) में 18,197 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं सितंबर और अक्टूबर में कंपनी इस रेट्रो-स्टाइल 350cc मोटरसाइकिल Hunter 350 की क्रमशः 17,118 यूनिट और 15,445 यूनिट बेचने में सफल रही और लॉन्च के महज 3 महीनों में इस मोटरसाइकिल की कुल 50,760 यूनिट्स सेल की गई हैं।

दो वैरिएंट के साथ इतनी है कीमत
ध्यान दें, कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को रेट्रो और मेट्रो दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत क्रमशः 1.50 लाख रुपये और 1.64 लाख रुपये से लेकर 1.69 लाख रुपये तय की गई है। यह रेट्रो बाइक जे-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड सबसे किफायती आरई बाइक है, और 1370 मिमी के व्हीलबेस के साथ हंटर अधिक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल दिखती है।
यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross हाइब्रिड का लॉन्च से पहला लीक हुआ इंटीरियर, मिलेगा लग्जरी कैबिन!
Royal Enfield Hunter Retro
रॉयल एनफील्ड हंटर रेट्रो वैरिएंट 110/80-17 और 120/80-17 टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील्स से लैस है। इसमें रियर ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) है। मेट्रो वेरिएंट के मुकाबले इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ज्यादा बेसिक हैं।
रेट्रो मॉडल को टेललैंप और ट्यूबलर ग्रैब रेल्स के लिए पारंपरिक हैलोजन बल्ब से लैस किया गया है। इस बाइक का कर्ब वेट 178 किग्रा है, जो इसे मीटियर (191 किग्रा) और क्लासिक (195 किग्रा) से हल्का बनाता है। वहीं आरई Hunter 350 की सीट हाइट 800mm है।
यह भी पढ़ें : Tata की कारों पर नवंबर में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Royal Enfield Hunter 350 Metro
हंटर मेट्रो वैरिएंट 110/70-17 फ्रंट और 140/70-17 सीट जूम एक्सएल हुप्स टायर के साथ एलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 270mm का रियर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलता है। रेट्रो की तुलना में, मेट्रो वेरिएंट में स्लीक और स्टाइलिश रियर ग्रैब रेल्स हैं। यह 6 कलर ऑप्शन में आती है, और कंपनी इस बाइक के साथ फ्लाईस्क्रीन्स, एलईडी इंडिकेटर्स, मिरर्स, एक सम्प गार्ड, क्रैश प्रोटेक्शन, टूरिंग सीट्स और एक साइड बॉक्स सहित कई एक्सेसरीज की पेशकश कर रही है।
यह भी पढ़ें :- Ola Electric Car : देश की सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार, 500km की रेंज के साथ मार्केट में करेगी धमाल