Friday, April 19, 2024

RE Hunter 350 : आ रही है Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक, माइलेज और डिजाइन में कर देगी सबका सफाया

Royal Enfield का नया मॉडल कंपनी के नए J-Platform पर बेस्ड है, जो Meteor 350 को भी रेखांकित करता है। वहीं सामने आए दस्तावेजों के मुताबिक Hunter 350 कंपनी की क्रूजर मोटरसाइकिल Meteor 350 का रोडस्टर वर्जन है। इसका मतलब है कि दोनों बाइक्स कई घटकों को साझा करेंगी।

Royal Enfield Hunter 350 : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों हंटर 350 (Hunter 350) को लेकर चर्चा में है, इस बाइक को देश में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले ही बाइक के स्पेक्स और रंग लीक हो गए हैं। वहीं नई Hunter 350 की पहली यूनिट पूरे भारत में डीलर यार्ड पर पहुँचना शुरू हो गई हैं।  लीक हुई तस्वीरों में Hunter 350 का रेबेल ब्लू कलर, ब्लू और व्हाइट के डुअल टोन कलर स्कीम में नजर आ रहा है। जो दिखने में काफी अग्रेसिव है।  

इस मोटरसाइकिल को कंपनी के नए 350 सीसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, हंटर 350 रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल को अभी होमोलोगेटेड किया गया है। आरई का नया मॉडल कंपनी के नए जे.प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जो Meteor 350 को भी रेखांकित करता है। वहीं सामने आए दस्तावेजों के मुताबिक हंटर 350 (Hunter 350) कंपनी की क्रूजर मोटरसाइकिल Meteor 350 का रोडस्टर वर्जन है। इसका मतलब है कि दोनों बाइक्स कई घटकों को साझा करेंगी।

यह भी पढ़ें :- Best Mileage Maruti Cars : मारुति की CNG कारों के आगे सब फेल, 35km का माइलेज और कीमत भी कम

Royal Enfield Hunter 350 Reaches at Dealership
Royal Enfield Hunter 350 Reaches at Dealership

डायमेंशन की बात करें तो अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (RE Hunter 350) अपने क्रूजर भाई (Meteor 350) की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट है। इस बाइक का व्हीलबेस 1370 मिमी है, जबकि लंबाई 2,055 मिमी है। हंटर 350 की चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 800 मिमी और 1,370 मिमी है। वहीं वाहन का कुल वजन 360 किलोग्राम आंका गया है और Hunter 350 को 2 व्यक्तियों के परिवहन के लिए ही खासतौर पर तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें :-2022 Mahindra Scorpio-N के डीजल AWD वैरिएंट की सामने आई कीमत, जानिए कितने में पड़ेगा ये महंगा शौक

Royal Enfield Hunter 350 Reaches at Dealership
Royal Enfield Hunter 350 Reaches at Dealership

रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल (Hunter 350) को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है,  मोटरसाइकिल को पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्री-लोड के लिए एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है। बताते चलें, कि हंटर 350 के पहले लीक हो चुके स्पाई र्शाट में इस बाइक पर 17 इंच के अलॉय व्हील देखें गए थे। ऐसे में हमारा मानना है, कि इस बाइक को 17 इंच के एलॉय अलॉय व्हील मिलेंगे। 

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

इंजन विकल्प की बात करें तो Meteor 350 पर मिलने वाली 349cc मोटर को बिना किसी बदलाव के साथ Hunter 350 पर आगे बढ़ाया जाएगा। जो 20.24 एचपी की पावर देने में सक्षम होगी। हालांकि, ट्रांसमिशन के बारे में अभी कोई भी जानकारी दे पाना संभव नहीं है, लेकिन माना जा रहा है, कि हंटर पर 5-स्पीड यूनिट भी एक कैरीओवर होगी, लेकिन एक रोडस्टर के अनुरूप बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ अहम बदलाव जरूर कर सकती है।

Hunter 350 के साथ आरई अपनी भारतीय बाजार में किफायती सेगमेंट की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी। आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन यह आरई बाइक हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रोनिन (Tvs Ronin) को टक्कर देगी। वहीं लॉन्च पर इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से 1.7 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :- Mahindra Scorpio-N की कीमत कुछ शहरों में पहुंची 30 लाख के पार, Safari और Harrier को छोड़ करेगी सेगमेंट में राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + 7 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments