New Ola Electric Scooter ब्रांड के मूवओएस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसमें मौजूदा S1 वेरिएंट पर मिलने वाले सभी फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, यह कुछ फैंसी फिटमेंट के साथ लॉन्च होगा। इसके पावरट्रेन सिस्टम में भी हमें नया बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
Affordable Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक इस दिवाली सीजन में एक नया और अधिक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी खुद ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने दी है। भाविश ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, कि इस महीने हम लॉन्च इवेंट के लिए कुछ बड़ी योजना बना रहे हैं! #EndICEAge क्रांति को खत्म होने में कम से कम 2 साल का समय लगेगा। हालांकि उन्होंने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि लॉन्च होने वाला आगामी मॉडल कौन सा होगा।

नया ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के मूवओएस (MoveOS) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसमें मौजूदा S1 वेरिएंट पर मिलने वाले सभी फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, यह कुछ फैंसी फिटमेंट के साथ लॉन्च होगा। इसके पावरट्रेन सिस्टम में भी हमें नया बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। नया स्कूटर ओल S1 का किफायती वैरिएंट हो सकता है, जिसकी कीमत 80,000 रुपये से कम होगी।
यह भी पढ़ें : Jawa 42 Bobber : भारत में लॉन्च हुई नई मोटरसाइकिल, नए इंजन के साथ ज्यादा पावरफुल और इतनी है कीमत
वर्तमान में, ओला एस1 (Ola S1) और एस1 प्रो (S1 Pro) क्रमशः 2.98Kwh और 3.97Kwh बैटरी पैक के साथ आते हैं, जिनकी रेंज क्रमश 121km और 181km है। ओला के सेल्स क आंकड़ों पर गौर करें तो ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर 2022 में 9,634 यूनिट सेल की हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि उसने परचेज विंडो खोलने के पहले ही दिन S1 की 10,000 से अधिक यूनिट्स को बेच दिया।
यह भी पढ़ें : Bajaj Pulsar रेंज में लॉन्च होने जा रहा है नया मॉडल, टेस्टिंग पर नजर आकर मचाई हचलच

हर मिनट बिका एक स्कूटर
कंपनी ने यहां तक भी दावा किया है, कि इस नवरात्रि सीजन में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की और हर मिनट एक स्कूटर बेचा। देखना होगा किफायती स्कूटर के साथ ओला भारत में क्या कमाल करती है।
यह भी पढ़ें :- Airbag Rule : 1 अक्टूबर से नहीं लागू होगा कारों में 6 एयरबैग देने का नियम, 1 साल के लिए टली बात