Saturday, September 23, 2023

Toyota Innova Hycross पर बेस्ड Maruti लेकर आ रही है नई एसयूवी, ADAS के साथ मार्केट में मचाएगी धमाल

Toyota Innova Hycross दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 23.24kmpl का माइलेज और नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ 16.13kmpl का माइलेज देती है। वहीं आने वाली नई मारुति 7-सीटर एमपीवी से भी माइलेज के यही आंकड़े मिलने की उम्मीद है।

New Maruti 7-Seater MPV : 2023 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी का पवेलियन 16 नए मॉडल के साथ देखने लायक होने वाला है। मारुति कारों के इस मेले में 3 नई एसयूवी – जिम्नी 5-डोर, एक सब-4 मीटर कूप एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश करेगी। जिसमें नई कूप एसयूवी और जिम्नी का प्रोडक्शन वर्जन अप्रैल और अगस्त 2023 तक सड़कों पर देखा जा सकेगा। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जो टाटा नेक्सॉन ईवी को टक्कर देगी। उसकी भारतीय बाजार में शुरुआत 2025 में होगी।

Maruti New 7_seater SUV
New Maruti 7-Seater SUV
QJ Motors SRC 250 Motorcycle Full Detail

रिपोर्ट्स की मानें तो इंडो-जापानी कार निर्माता 2023 के त्योहारी सीजन के दौरान एक नया 7-सीटर एमपीवी भी लॉन्च कर सकती है। नई मारुति 7-सीटर एमपीवी ब्रांड का पहला री-बैज टोयोटा मॉडल होगा, जो हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें :Tata लेकर आ रही है एक नई इलेक्ट्रिक कार, 300km की रेंज के साथ नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार!

इस नई एसयूवी के पावरट्रेन सिस्टम में 2.0L, 4-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड के साथ एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट शामिल होगी। जिसमें पहले वाला ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ 184bhp की पीक पावर देता है, वहीं बाद वाला 172bhp की पावर और 205Nm के लिए CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट हैं, कि दोनों मोटर्स FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएंगी।

टोयोटा का कहना है कि इनोवा हाइक्रॉस दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 23.24 किमी/लीटर का माइलेज और नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ 16.13 किमी/लीटर का माइलेज देती है। वहीं आने वाली नई मारुति 7-सीटर एमपीवी से भी माइलेज के यही आंकड़े मिलने की उम्मीद है।

New Maruti 7-Seater SUV

फीचर की बात करें तो इस एमपीवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, ओटोमन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेकेंड-रो सीट, पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट के साथ आने वाली यह पहली मारुति सुजुकी मॉडल होगी।

फीचर की बात करें तो इस एमपीवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, ओटोमन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेकेंड-रो सीट, पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) सूट के साथ आने वाली यह पहली मारुति सुजुकी मॉडल होगी।

यह भी पढ़ें :- Used Car : मिनटों में बेचें अपनी कार, सही लगेगा दाम, बस करें ये काम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 − two =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments