खास बात यह है, कि इसका साइज Maruti Alto K10 से भी छोटी है, जिसका माप 3.5 मीटर है। वहीं जब डिजाइन की बात आती है, तो MG ने सुनिश्चित किया है कि Comet EV भीड़ के बीच सबसे अलग दिखे। इसके छोटे, 2-डोर फुटप्रिंट में केबिन स्पेस खोलने के लिए टॉलबॉय शेप की जरूरत होती है।
MG Comet EV : ब्रिटिश कार मेकर कंपनी MG Motors भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार स्पेस में क्रांति लाने की पूरी तैयारी है। गुजरात में MG के मैन्युफैक्चिरिंग प्लांट MG’s Halol facility में इसका सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। हालांकि, अब तक हमारे पास एंट्री लेचल सेगमेंट में Tiago EV और Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक शामिल हैं। लेकिन अपकमिंग Comet ईवी स्पेस को एक अगल ही लेवल पर ले जाने की तैयारी में है।

खास बात यह है, कि इसका साइज मारुति Alto K10 से भी छोटी है, जिसका माप 3.5 मीटर है। वहीं जब डिजाइन की बात आती है, तो एमजी ने सुनिश्चित किया है कि कॉमेट ईवी भीड़ के बीच सबसे अलग दिखे। इसके छोटे, 2-डोर फुटप्रिंट में केबिन स्पेस खोलने के लिए टॉलबॉय शेप की जरूरत होती है, लेकिन इसमें आगे और पीछे एलईडी स्ट्रिप्स दिए गए हैं। इसमें छोटे पहिए और बड़े क्वार्टर ग्लास पैनल भी हैं, जो इसे एक खास बॉक्सी रूप देते हैं।
यह भी पढ़ें : आ रही है टाटा की नई सीएनजी कार, 21,000 रुपये में बुकिंग शुरू
MG Comet EV को पांच बाहरी पेंट शेड्स में पेश करेगी। जिसमें कैंडी व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ एप्पल ग्रीन, ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर और स्टारी ब्लैक शामिल है। MG ने इस मिनी कार में दोहरी 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), कनेक्टेड कार तकनीक, DRLs और टेललाइट्स के साथ LED हेडलाइट्स और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल शामिल किया है। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट और रियर कैमरे मिलेंगे, जबकि डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी ऑफर पर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें :- Mahindra की इलेक्ट्रिक कार के लिए शुरू हुई बुकिंग, 150kmph की टॉप स्पीड के साथ इतनी है कीमत
लीक हुई जानकारी के अनुसार, MG Comet EV में 17.3kWh बैटरी पैक होने की संभावना है, जिसकी रेंज 230km तक होने का दावा किया गया है। EV को पॉवर देना एक रियर-एक्सल-माउंटेड 42PS / 110Nm इलेक्ट्रिक मोटर है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे 3.3kW एसी चार्जर से (0-100%) चार्ज होने में 7 घंटे और 3.3kW एसी चार्जर से (0-80%) तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।