परफॉर्मेंस की बात करें तो ब्रेज़ा सीएजनी पर XL6 और Ertiga में पाए जाने वाले परिचित 1.5L चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। यह पेट्रोल मोड में लगभग 100 hp का अधिकतम पावर और 136 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Brezza CNG Launched: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में CNG-बेस्ड Brezza कॉम्पैक्ट SUV को पेश किया। यह सीएनजी पावरट्रेन की सुविधा देने वाली देश की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। आइए आपको बताते हैं, नई CNG Brezza की 3 खास बातें।

1. कीमत और वैरिएंट
Maruti Suzuki Brezza की कीमत वर्तमान में 8.20 लाख रुपये से 13.89 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। वहीं सीएनजी वेरिएंट चार ग्रेड एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई डुअल टोन के साथ ब्रिकी पर उपलब्ध है, और रेगुलर मॉडल की तुलना में सीएनजी वैरिएंटकी कीमतें 1 लाख रुपये अधिक हैं।
LXi S-CNG के लिए 9.14 लाख रुपये
VXi S-CNG के लिए 10.49 लाख रुपये
ZXi S-CNG के लिए 11.89 लाख रुपये
ZXi S-CNG DT के लिए 12.05 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : बढ़ गई Mahindra Thar RWD की कीमत, अब खरीदने के लिए इतनी चुकानी होगी रकम
इंजन और माइलेज
परफॉर्मेंस की बात करें तो Brezza CNG पर XL6 और Ertiga में पाए जाने वाले परिचित 1.5L चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है। यह पेट्रोल मोड में लगभग 100 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 136 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं सीएनजी मोड क्रमशः 88 एचपी की पावर और 121.5 एनएम के कम पावर और टॉर्क आउटपुट को देने में सक्षम है।

बता दें, कि यह पावरट्रेन केवल अब तक पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है, जबकि सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट बाद में लाइनअप में शामिल हो सकती है। वहीं सीएनजी पर ब्रेज़ा का माइलजे 25.51 किमी प्रति किलोग्राम आंका गया है।
ये भी पढ़ें : Tata Harrier और Safari का Red Dark Edition लॉन्च, ADAS के साथ 21.77 लाख है शुरुआती कीमत
फीचर्स की लंबी लिस्ट
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी कई वैरिएंट के साथ ब्रिकी पर होगी। इसमें छह एयरबैग, स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंटरफेस के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस पुश स्टार्ट, इन-कार कनेक्टिव फीचर्स, वॉयस असिस्टेंस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, एक मल्टी-स्पीकर सराउंड सिस्टम आदि मिलते हैं।