Thursday, March 28, 2024

Mahindra ने बढ़ाई अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली SUV की कीमत, चुकानी होगी ज्यादा रकम

इस एसयूवी का AX3 पेट्रोल वर्जन 5 और 7 सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध है, और इस मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 41,000 रुपये तक का बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि डीजल वर्जन में 42,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

Mahindra XUV700 Price Hikes: ​Mahindra XUV700 यकीनन अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, इस एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया गया था, और आज भी यह वैरिएंट के आधार पर 3 से 6 महीने के ​वेटिंग पीरियड पर है। XUV700 को 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाता है, फिलहाल, Mahindra XUV700 की डिलीवरी पिछले कुछ वर्षों में सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है क्योंकि इसके कुछ वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया है, और अब घरेलू एसयूवी निर्माता ने इस एसयूवी की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है।

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700
2023 Honda Activa 6G H-Smart

साल 2023 के पहले महीने में ही महिंद्रा ने इनपुट लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए कीमत में इजाफा कर दिया है। Mahindra ने एंट्री-लेवल MX फाइव-सीटर पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स के लिए XUV700 की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है, क्योंकि उनकी कीमत 13.45 लाख रुपये से 13.96 लाख (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इस एसयूवी का AX3 पेट्रोल वर्जन पांच और सात सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध है और इस मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 41,000 रुपये तक का बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि डीजल वर्जन में 42,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़ें : वापस आ गई Toyota Innova डीजल, नए डिजाइन के साथ बुकिंग शुरू

पेट्रोल ट्रिम की बढ़ी इतनी कीमत

XUV700 के AX5 ट्रिम में पेट्रोल वैरिएंट के लिए 43,000 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है, वहीं डीजल मॉडल अब 45,000 रुपये महंगा हो गया है। XUV700 का AX7 पेट्रोल केवल सात-सीटर के रूप में उपलब्ध है और इसकी कीमतें 44,000 रुपये से 47,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं। इसके साथ AX7 L AT मॉडल की वर्तमान में 23.60 लाख (एक्स-शोरूम) और यह 50,000 रुपये की सबसे बड़ी बढ़ोतरी के साथ आता है।

Mahindra Xuv700
Mahindra Xuv700

डीजल मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

डीजल की बात करें तो रेगुलर AX7 MT सेवन-सीटर की कीमत में 45,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि AX7 L MT सेवन-सीटर वर्जन 32,000 रुपये महंगा हो गया है। AX7 AMT ट्रिम पूरी रेंज में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखता है क्योंकि इसकी कीमत में 64,000 रुपये की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें :- Mahindra की इलेक्ट्रिक कार के लिए शुरू हुई बुकिंग, 150kmph की टॉप स्पीड के साथ इतनी है कीमत

जबकि AWD ट्रिम 50,000 रुपये महंगा हो जाता है। AX7 L AT और AX7 L AT AWD की कीमतों में क्रमशः 51,000 रुपये और 53,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, XUV700 में 2.0-लीटर mStallion पेट्रोल और MT और AT में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − fifteen =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments