Mahindra Xuv400 के टीजर में कार की फ्रंट प्रोफाइल की़ झलक को देखा जा सकता है, अपकमिंग Mahindra Xuv400 पूरी तरह से Xuv300 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के समान है, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
Mahindra XUV400 Spied : महिंद्रा एंड महिद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है, बीते महीने कंपनी ने 5 ईवी कॉन्सेप्ट को पेश किया है। जिसके बाद अब 8 सितंबर को अब नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra Xuv400 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी कर दिया है, और हाल ही में सामने आई स्पाई तस्वीरों में XUV400 को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ देखा जा सकता है।
कंपनी ने जो टीजर जारी किए हैं, उनमें कार की फ्रंट प्रोफाइल की़ झलक को देखा जा सकता है, टीज़र को देखकर यह तुरंत अनुमान लग जाता है, कि अपकमिंग Mahindra Xuv400 पूरी तरह से Xuv300 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के समान है, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। दोनों कारों में एक समान हेडलाइट डिज़ाइन है, और इसमें बूमरैंग के आकार के एलईडी डीआरएल भी दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें :- ये हैं Maruti की 36km तक का माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख से भी कम

Renault Kiger Top Model
Mahindra Xuv400 की पांच बड़ी बातें :
*भारत में 8 सितंबर को होगी लॉन्च।
*टेस्टिंग पर इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आई नजर।
*xuv400 को मिल सकती है 400km तक की रेंज।
*Mahindra Xuv400 की कीमत 15 से 20 लाख के आसपास होगी।
*150bhp की पावर के साथ 45Kwh तक की मिलेगी बैटरी।
यह भी पढ़ें :- Mahindra Thar 5-Door की टेस्टिंग के दौरान वायरल हुई तस्वीर, लॉन्च से लेकर इंजन तक पर यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Mahindra XUV300 के सामन होंगे फीचर्स
Mahindra Xuv400 , SsangYong Tivoli’s पर बेस्ड है, और यह इसकी मूल 4.2 मीटर लंबाई को बरकरार रखता है। इस लंबाई के साथ जाहीर है, कि Xuv400 में बेहतर बूट स्पेस दिया जाएगा। Mahindra Xuv300 से Xuv400 को 17 इंच के व्हील भी मिल सकते हैं, और खास बात यह हैं, कि Xuv300 में गायब फीचर रियर एसी वेंट को Xuv400 EV पर दिए जानें की संभावना है। बतौर फीचर्स हम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एडीएएस फीचर्स, डुअलजोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग आदि को इस कार पर देख सकते हैं।

400km की रेंज के साथ इतनी होगी कीमत
MahindraXUV400 इलेक्ट्रिक को एलजी केम से एनएमसी(NMC) सेल मिलने की संभावना है और इसे एलएफपी कोशिकाओं से बेहतर माना जाता है जो कि सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वी Nexon EV Prime और Nexon EV Max पर उपयोग की जाती हैं। पावर और रेंज पर बात करें तो Xuv400 को सिंगल चार्ज में 400किमी तक की रेंज के लिए तैयार किया जाएगा और 150 बीएचपी की पावर के साथ यह लगभग 40 से 45Kwh बैटरी पैक से लैस होगी।
कीमत की बात करें तो Mahindra Xuv400 की कीमत 15 से 20 लाख के आसपास तय की जाएगी। वहीं इस कार के प्रमुख प्रति़द्वंदी नेक्सॉन मैक्स की कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये तक है, और एमजी जेड एस की कीमत 21.99 लाख रुपये है। खैर, अधिक जानकारी का खुलासा 8 सितंबर को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Hyundai Venue N Line की बुकिंग 21,000 रुपये में हुई शुरू, नए स्टाइल में हुई ज्यादा स्पोर्टी