Saturday, December 9, 2023

तगड़ा झटका! Mahindra ने Thar और XUV700 की कीमत में किया इजाफा, बढ़ती मांग को देखकर आया फैसला !

दिलचस्प बात यह है, कि इस साल में पहले ही कंपनी दो बार इन कारों की कीमत में इजाफा कर चुकी है। यानी यह तीसरी बार है, जब कीमत बढ़ाई गई है। कीमत में इजाफे का एक बडा कारण Mahindra SUV की मांग में हो रही लगातार वृद्धि और बढ़ती लागत बताया जा रहा है।

Mahindra Thar & XUV700 Gets Price Hike : महिंद्रा एंड महिंद्रा इन दिनों तेजी से अपने एसयूवी लाइनअप को अपडेट कर रही है, कंपनी ने हाल ही में Scorpio नया मॉडल लॉन्च किया है, जिसके बाद अब Mahindra Xuv300 अपडेट के लिए तैयार है। जहां एक तरफ वाहन निर्माता कंपनियां त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए अपने लाइनअप पर डिस्काउंट की पेशकश का रही हैं, वहीं महिंद्रा ने अपनी Thar और XUV700 एसयूवी की कीमतों में क्रमश 28,000 रुपये और 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। दिलचस्प बात यह है, कि इस साल में पहले ही कंपनी दो बार इन कारों की कीमत में इजाफा कर चुकी है। यानी यह तीसरी बार है, जब कीमत बढ़ाई गई है। कीमत में इजाफे का कारण महिंद्रा एसयूवी की मांग में हो रही लगातार वृद्धि और बढ़ती लागत बताया जा रहा है।

Mahindra THAR
Mahindra THAR
Royal Enfield Classic 350 Accessories List

Mahindra XUV700 कितनी बढ़ी कीमत

XUV700 की कीमतों में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 22,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं इस कार के डीजल वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से 37,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। Mahindra XUV700 का बेस पेट्रोल वैरिएंट(MX MT) जो पहले 13.18 लाख रुपये में ब्रिकी पर था, उसकी कीमत अब 13.45 लाख रुपये हो गई है। XUV700 का डीजल बेस वैरिएंट अब 13.96 लाख रुपये की कीमत पर सेल होगा जिसे पहले 13.70 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाता था।

यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio-N का लोगों में क्रेज बरकरार, मिली 2024 की Delivery Date

Mahindra Thar कितनी बढ़ी कीमत

महिंद्रा थार को देश में दो ट्रिम्स AX(O) और LX में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ सेल किया जाता है। इस कार के टॉप-स्पेक एलएक्स एटी (LX AT) हार्ड टॉप पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य सभी पेट्रोल वेरिएंट 6,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :- Royal Enfied जैसी बाइक्स को टक्क्कर देने आ रही है यह धांसू मोटरसाइकिल BSA, लॉन्च पर आया अपडेट

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700

दूसरी ओर Mahindra Thar हार्ड टॉप और सॉफ्ट टॉप वाले AX(O) और LX MT डीजल वेरिएंट की कीमतों में 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और एलएक्स एटी(LX AT) डीजल सॉफ्ट टॉप और हार्ड टॉप वेरिएंट की कीमतों में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Mahindra & Mahindra का पूरा फोकस इन दिनों एसयूवी लाइनअप को अपडेट करने के साथ ईवी सेगमेंट में धाक जमाने का है, जिसके चलते कंपनी ने बोर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत अपनी एसयूवी को पेश किया है, वहीं जनवरी 2023 में XUV400 Electric SUV भी ब्रिकी पर होगी।

यह भी पढ़ें :- Maruti Jimny 5-Door टेस्टिंग पर आई नजर, अगले साल Auto Expo में होगी लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − fifteen =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments