नई 5-डोर महिंद्रा थार में वही 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन होंगे जो 3-डोर थार को पावर देते हैं। हालांकि, कार निर्माता ज्यादा पावर के लिए मोटर को फिर से ट्यून कर सकता है। वहीं इस एसयूवी को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।
Mahindra Thar 5-Door Launch details : महिंद्रा इन दिनों अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है, और स्कोर्पियो के बाद अब थार पर चर्चा शुरू हो गई है। 5-डोर महिंद्रा थार 2023 की शुरुआत में पेश की जाएगी और हालांकि, इसकी लांचिंग टाइमलाइन का खुलासा होना अभी बाकी है। लेकिन इतना जरूर तय है, कि यह भारत में लॉन्च होने पर आगामी 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और 5-डोर फोर्स गोरखा को टक्कर देगी।

थार के डिजाइन पर बात करें तो इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिसमें यह अपने 3-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रैक्टकिल लगेगी। इसके रियर सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए और बूट एरिया में काफी ज्यादा स्पेस मिलेगा। वहीं अपने दमदार लुक और 4X4 क्षमताओं के साथ यह ऑफ-रोड उत्साही लोगों को भी आकर्षित करेगी।
5 डोर थार की कीमतें इसके 3-डोर मॉडल की तुलना में लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है, बताते चलें, कि मौजूदा 3 डोर थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ऐसे में जाहिर है, कि नई थार की शुरुआती कीमत 14.5 लाख के आसपास रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें :Toyota Innova Crysta इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग शुरू, जानिए लॉन्च पर क्या है खबर!
नई 5-डोर महिंद्रा थार में वही 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन होंगे जो 3-डोर थार को पावर देते हैं। हालांकि, कार निर्माता ज्यादा पावर के लिए मोटर को फिर से ट्यून कर सकता है। वहीं इस एसयूवी को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Tata की कारों पर नवंबर में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट

कुल मिलाकर देखें तो दूसरी पंक्ति में एक्स्ट्रा स्पेस को छोड़कर पूरा इंटीरियर आउटलेट और फीचर्स 3-डोर थार के समान होंगी। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि 5-डोर थार बिल्कुल अपने छोटे भाई यानी 3 डोर की तरह दिखेगी। इसमें स्क्वायरिश एलईडी टेललैंप्स, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप होंगे।अन्य जानकारी मिलते ही हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- Ola Electric Car : देश की सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार, 500km की रेंज के साथ मार्केट में करेगी धमाल