Mahindra XUV700 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल mStallion और 2.2L चार-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है। इस रिकॉल के दौरान Mahindra XUV700 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की 12,566 यूनिट और Mahindra Scorpio-N मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 6,618 यूनिट शामिल होंगी।
Mahindra Scorpio-N & Xuv700 Recall : महिंद्रा एंड महिंद्रा की इन दिनों XUV700 और Scorpio-N बेस्ट सेलिंग एसयूवी हैं, और इन दोनों ही कारों का कंपनी ने रिकॉल जारी किया है। महिंद्रा का कहना है, कि बेल हाउसिंग के अंदर रबर बेलो की जांच करने के लिए XUV700 और Scorpio-N एसयूवी के लिए रिकॉल जारी किया है। इस रिकॉल के दौरान Mahindra XUV700 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की 12,566 यूनिट और Mahindra Scorpio-N मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 6,618 यूनिट शामिल होंगी।
बताते चलें, कि कंपनी द्वारा सभी रिकॉल किए गए वैरिएंट 1 जुलाई से 11 नवंबर, 2022 के बीच बनाए गए हैं। महिंद्रा के मुताबिक हो सकता है, कि सप्लायर प्लांट में छँटाई प्रक्रिया के दौरान बेल हाउसिंग के अंदर रबर बेलो प्रभावित हो। इसकी जांच और सुधार प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री होगी और महिंद्रा डीलरशिप द्वारा ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।

Mahindra XUV700 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल mStallion और 2.2L चार-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है। जिसमें इसका टर्बो पेट्रोल वर्जन 200bhp की पावर और 380Nm का टार्क देता है, वहीं टर्बो डीजल इंजन 115bhp की पावर और 360Nm टॉर्क देगा। इस कार का टॉप डीजल वेरिएंट 420Nm (MT) और 450Nm (AT) के साथ 185bhp की पावर देता है।
XUV700 डीजल चार ड्राइव मोड्स – जिप, जैप, जूम और कस्टम के साथ आती है। दोनों मोटर्स में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प हो सकते हैं। वहीं एक लो-स्पेक डीजल वैरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।
यह भी पढ़ें : Toyota Innova Hycross हाइब्रिड का लॉन्च से पहला लीक हुआ इंटीरियर, मिलेगा लग्जरी कैबिन!
वहीं Mahindra Scorpio N को 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस कार की गैसोलीन यूनिट 370Nm (MT) और 380NM (AT) टार्क के साथ 203bhp की पीक पावर बनाती है। वहीं ऑयल बर्नर यूनिट 300Nm टॉर्क के साथ 132bhp की पावर और 370Nm (MT)/400 (AT) के साथ 175bhp की पावर देती है।
यह भी पढ़ें : Tata की कारों पर नवंबर में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट

इस मॉडल लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है, वहीं टॉप स्पेक डीजल और पेट्रोल वैरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी विकल्प के तौर पर मिलता है। बता दें, कि जहां Scorpio N के निचले वेरिएंट में RWD सिस्टम मिलता है, वहीं टॉप डीजल वैरिएंट 4WD सेटअप के साथ आते हैं। इस एसयूवी में मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, एक फ्री फ्रंट सस्पेंशन, ईएसपी-बेस्ड ब्रेक लॉकिंग फ्रंट डिफरेंशियल और पांच-लिंक रियर सस्पेंशन मिलता है।
यह भी पढ़ें :- Ola Electric Car : देश की सबसे स्पोर्टी इलेक्ट्रिक कार, 500km की रेंज के साथ मार्केट में करेगी धमाल