Mahindra Scorpio N एसयूवी एक लैडर फ्रेम बेस्ड कार है, और यह XUV700 और Thar में पाए जाने वाले 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mHawk पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन से लैस है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra Scorpio-N Waiting Period: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2022 में स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) को लॉन्च कियाए जिसे ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं अब घरेलू एसयूवी निर्माता के हालिया लॉन्च सेकेंड-जेनरेशन Thar, ऑल-न्यू XUV700 और Scorpio-N खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन मांग में हो रहे लगातार इजाफे के चलते वेटिंग पीरियड बढ़ रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन वैरिएंट की एक वाइड रेंज के साथ सेल होती है, और इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है।।

इस एसयूवी को Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8 L वैरिएंट में रिटेल किया गया है। जिसके एंट्री-लेवल Z2 वैरिएंट पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स के लिए 85 से 90 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि बताई जा रही है। जबकि अगर आप Z4 वैरिएंट चुनते हैं, तो आपको 90 से 95 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : वापस आ गई Toyota Innova डीजल, नए डिजाइन के साथ बुकिंग शुरू
Scorpio N डीजल Z6 का वेटिंग पीरियड 100 से 105 सप्ताह है। वहीं Z8 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि भी समान है, जबकि Z8 लक्ज़री वेरिएंट के एएमटी वैरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए 20 से 25 सप्ताह का सबसे कम वेटिंग पीरियड है। इसके अलावा रेंज-टॉपिंग Z8 L मैनुअल के मालिक होने के इच्छुक अगर आप हैं, तो आपको 70 से 75 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।

बताते चलें, कि Scorpio N एसयूवी एक नए लैडर फ्रेम बेस्ड कार है, और यह XUV700 और Thar में पाए जाने वाले 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mHawk पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन से लैस है। दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इस एसयूवी की गैसोलीन यूनिट मैनुअल में 203 hp की पावर और 370 Nm टॉर्क और AT ट्रिम में 203 hp की पावर और 380 Nm टॉर्क जेनरेट करती है।
यह भी पढ़ें :- Mahindra की इलेक्ट्रिक कार के लिए शुरू हुई बुकिंग, 150kmph की टॉप स्पीड के साथ इतनी है कीमत
वहीं ऑयल बर्नर 132 hp की पावर और 300 Nm टॉर्क देता है। जबकि मैनुअल 175 hp पावर और 370 Nm टॉर्क बनाता है, और AT में 175 hp पावर और 400 Nm टॉर्क है। Mahindra Scorpio-N को स्टैंडर्ड रूप में RWD कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाता है और हाई-स्पेक ट्रिम्स 4WD सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं। इसमें एक फ्री फ्रंट सस्पेंशन, मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंस, ESP-बेस्ड ब्रेक लॉकिंग फ्रंट डिफरेंस, फाइव-लिंक रियर सस्पेंशन, लो रेंज मोड के साथ 4Xplor 4WD सिस्टम के लिए चार टेरेन मोड्स आदि मिलते हैं।