महिंद्रा ने Scorpio-N के पहले बैच की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है। हालांकि, ड्राइव अभी केवल 30 शहरों में उपलब्ध हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में 15 जुलाई से टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएंगी।
Mahindra Scorpop-N Bookings : महिंद्रा ने भारतीय बाजार में स्कोर्पियो को लॉन्च कर दिया है, और 5 जुलाई से स्कोर्पियो-एन के मालिक होने के एक कदम के साथ “Add to cart” विकल्प भी ओपन कर दिया गया है। महिंद्रा की अधिकारिक वेबसाइट पर आप वैरिएंट, इंजन विकल्प, ट्रांसमिशन और रंग का चयन करके इस कार को अपने कार्ट में डाल सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग 30 जुलाई को शुरू होंगी। वहीं बुकिंग की तारीख से आपके पास वैरिएंट व कलर को बदलने के लिए दो सप्ताह की अवधि होगी। डिलीवरी की बात करें तो महिंद्रा इस त्योहारी सीजन में स्कॉर्पियो-एन के पहले बैच की डिलीवरी शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें :- पेट्रोल का झंझट खत्म करने आ रही है, वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में हो जाएगा दिल्ली से शिमला का ट्रिप

इन 30 शहरों में टेस्ट ड्राइव शुरू
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के पहले बैच की टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है। हालांकि, ड्राइव अभी केवल 30 शहरों में उपलब्ध हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में 15 जुलाई से टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएंगी। दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, बेंगलुरु, लुधियाना, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, जालंधर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पुणे, भुवनेश्वर, चेन्नई, सूरत, लखनऊ, रांची, चंडीगढ़, पटना, जयपुर, कोयंबटूर, वडोदरा, रायपुर, कोच्चि, विशाखापत्तनम, नागपुर, भोपाल, देहरादून, अमृतसर, जम्मू, कानपुर में इस एसयूवी की टेस्ट ड्राइव शुरूहो चुकी है।
स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमतें पहले ही सामने आ चुकी हैं, और एएमटी व 4WD ट्रिम्स की कीमत 21 जुलाई को सामने आएगी। दिलचस्प बात यह है, कि स्कोर्पियो एन की कीमत फिलहाल 11.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं, और ये कीमतें केवल पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी।
यह भी पढ़ें :- Car Sales June 2022 : ताबडतोड़ बिकी मारुति की जून में गाड़ियां, Mahindra और Tata नहीं आई लोगों को पसंद

दो इंजन के साथ 4 कलर विकल्प
नई स्कोर्पियो-एन को दो इंजन विकल्पो के साथ लॉन्च किया गया है, इसमें एक 170PS की पावर वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 132PS व 175PS की पावर वाला 2.2-लीटर टर्बोडीज़ल इंजन शामिल होगा। दोनों इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में उपलब्ध्त्र कराएगी। हालांकि, 4WD केवल डीजल वेरिएंट पर ही मिलेगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 7 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, इनमें एवरेस्ट व्हाइट, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज, डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रैंड कैन्यन, नेपोली ब्लैक, रॉयल गोल्ड शामिल है। बता दें, कि प्रत्येक कलर का विकल्प सभी वैरिएंट पर नहीं मिलता है। यानी वैरिएंट के हिसाब से ही एसयूवी पर चुनिंदा कलर पेश किए गए हैं। स्कॉर्पियो एन रिटेल का मैनुअल वेरिएंट 11.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत पर ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :-लॉन्च से पहले ही लीक हो गई इस मिनी एसयूवी की कीमत, Tata Punch से होगी आमने-सामने की टक्कर

नोट: Scorpio N चार ट्रिम्स Z2, Z4, Z6, और Z8 के साथ लॉन्च की गई है, और इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। स्कोर्पियो एन का मुकाबला कीमत के आधार पर सेगमेंट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के साथ होगा।