Friday, September 22, 2023

Toyota Fortuner का खत्म होगा खेल, अब बढ़ेगा Jeep Meridian का क्रेज, 3 मई से शुरू हो रही हैं बुकिंग

हालांकि प्लेटफॉर्म में लंबे व्हीलबेस एसयूवी वाली एसयूवी के लिए बदलाव किए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो नई मेरिडियन 4,769 मिमी लंबा, 1,859 मिमी चौड़ी और 1,682 मिमी उंची है, और इसका व्हीलबेस 2,794 मिमी है।

Jeep Meridian Bookings Update : भारत में फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में जीप इंडिया अपनी बहुप्रतिक्षित Jeep Meridian 3-row SUV को अगले कुछ दिनों में लॉन्च करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने 3 मई से बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी है। यानी अगल महीने से आप इस कार को कंपनी की वेबसाइट या फिर डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं, हालांकि बुकिंग राशि कितनी होगी। इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन हम आपको लॉन्च पर जरूर जानकारी दे सकते हैं। खबर है, कि Jeep Meridian का प्रोडक्शन अगल महीने शुरू होगा। वहीं डिलीवरी जून 2022 में शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

किफायतीकंपास के प्लेटफॉर्म पर किया गया तैयार

जीप मेरिडियन 3-रॉ एसयूवी स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, और इसमें इस्तेमाल किए गए प्लेटफॉर्म पर कंपास को भी तैयार किया गया है। हालांकि प्लेटफॉर्म में लंबे व्हीलबेस एसयूवी वाली एसयूवी के लिए बदलाव किए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो नई मेरिडियन 4,769 मिमी लंबा, 1,859 मिमी चौड़ी और 1,682 मिमी उंची है, और इसका व्हीलबेस 2,794 मिमी है। लॉन्ग वर्जन के चलते इसके व्हीलबेस को 158 मिमी बढ़ा दिया गया है। कंपास से तुलना करें तो नई मेरिडियन 364 मिमी लंबी, 41 मिमी चौड़ी और 42 मिमी उंची है।

केवल डीजल इंजन का मिलेगा विकल्प

जीप मेरिडियन 2.0-लीटर 4-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है, जो कम्पास एसयूवी को भी पावर देता है। यह इंजन 170bhp का अधिकतम पावर और 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है, और इसे बतौर गियरबॉक्स 6-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल विकल्प मिलात है, वहीं खरीदारों को फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 − ten =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments