अगर आप चाहें तो बेस-स्पेक वेन्यू के E वैरिएंट को खरीदने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इसमें मैनुअल एसी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट हैं, लेकिन इसमें रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे नहीं हैं।
Hyundai Venue Base Variant : दक्षिण कोरियाई कार मेकर हुंडई ने हाल ही में Venue के फेसलिफ़्ट वर्जन को लॉन्च किया है, इस कार की शुरुआती कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है। नई वेन्यू को 5 ट्रिम E, S, S+/S (O), SX, और SX (O) में उतारा गया है। अपने मिड-लाइफ अपडेट के साथ इस SUb-4m SUV का एंट्री-लेवल E ट्रिम पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स से लैस है। इस कार के 1.2-लीटर MT वैरिएंट की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है, तो क्या आपको इसके बेस-स्पेक वेरिएंट को खरीदना चाहिए? आइए बताते हैं।
यह भी पढ़ें :- Used Maruti Swift खरीदने से पहले जान लें फायदे नुकसान, बच सकते हैं लाखों!

बेस स्पेक में सिर्फ ये वैरिएंट्स
वेन्यू क बेस ई ट्रिम (E Trim) में बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, टू-टोन केबिन थीम, मैनुअल एसी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट मिलते हैं। इसमें हलोजन हेडलाइट्स, क्रोम-स्टडेड फ्रंट ग्रिल, टू-टोन केबिन थीम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट (सामने), फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और बंपर, कवर के साथ 15 इंच के स्टील के पहिये, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डे व नाइट आईआरवीएम, टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट यूएसबी चार्जर (सी-टाइप), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं।
यह भी पढ़ें :- Tips to Buy Used Cars : पुरानी कार को खरीदते समय बस ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होगी परेशान

एक वैरिएंट अपग्रेड कर मिलेंगे ये फीचर्स
इसके अलावा अगर आप एक वैरिएंट अपग्रेड कराना चाहते है, तो Automatic हेडलाइट्स, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री (फोल्डेबल की), 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 4 स्पीकर+2 ट्वीटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-असिस्ट कंट्रोल (HAC) मिलता है।
तीन इंजन का मिलता है विकल्प
नई Venue में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के समान 83PS की पावर और 114Nm टॉर्क के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल (5-स्पीड MT) मिलता है। वहीं 120PS की पावर और 172Nm एनएम के टॉर्क के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT) और 100PS की पावर और 240Nm टॉर्क के साथ 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड एमटी) भी मिलता है।

नोट : अगर आप चाहें तो बेस-स्पेक वेन्यू के ई वैरिएंट को खरीदने पर विचार कर सकते हैं, हालांकि इसमें मैनुअल एसी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट हैं, लेकिन इसमें रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे नहीं हैं। वहीं बेस सेकेंड वैरिएंट और बेस वैरिएंट की कीमत में लगभग 1 लाख का अंतर है।
यह भी पढ़ें :- Hyundai ने बढ़ाई Tesla की मुसीबत! पेश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार IONIQ 6