Hyundai Alcazar का प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव बेस वैरिएंट होने के नाते कुछ प्रीमियम फीचर्स से चूक गया है। ताकि कीमतों को कम किया जा सके। इसमें अब आपको 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दी जाएगी। इस स्क्रीन को अब 8-इंच वाली यूनिट से बदल दिया गया है, जो क्रेटा के मिड-स्पेक वेरिएंट में मिलती है।
Hyundai Alcazar Affordable Variant Launched: भारतीय बाजार में दक्षिण कोरिया की कार कंपनी हुंडई ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar का एक नया बेस वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसे Prestige Executive कहा जाता है, और इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। दिलचस्प बात यह है, कि कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह नया वैरिएंट मौजूदा बेस वैरिएंट से करीब 55,000 रुपये सस्ता है। Hyundai Alcazar बेहद लोकप्रिय Creta मिडसाइज़ SUV का स्ट्रेच्ड वर्जन है, और इसमें अन्य दो यात्रियों के लिए स्पेस मिलता है। Alcazar को Prestige, Prestige (O), Platinum, Platinum (O), Signature and Signature (O) ट्रिम स्तरों में बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें :- पेट्रोल का झंझट खत्म करने आ रही है, वोल्वो की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में हो जाएगा दिल्ली से शिमला का ट्रिप

बेस ट्रिम के साथ अब इतनी है शुरूआती कीमत
Hyundai Alcazar का बेस प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वैरिएंट 4 अलग अलग ट्रिम में उपलब्ध होगा। इसमें 6-सीटर डीजल मैन्युअल, 7-सीटर डीजल मैन्युअल, 7-सीटर डीजल एएमटी औंर 7-सीटर पेट्रोल मैन्युअल का विकल्प मिलता है। यानी कंपनी नए बेस वैरिएंट पर पेट्रोल इंजन के साथ एटी automatic का विकल्प नहीं दे रही है। नए बेस वैरिएंट की लॉन्च के साथ अब इस कार की शुरुआती कीमत 15,89,400 लाख रुपये हो गई है, जो इसके पेट्रोल मौडल की है। वहीं अगर आप डीजल वैरिएंट खरीदने के इच्छुक हैं, तो इसकी कीमत 16,30,300 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें :- Car Sales June 2022 : ताबडतोड़ बिकी मारुति की जून में गाड़ियां, Mahindra और Tata नहीं आई लोगों को पसंद

नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
नई हुंडई अल्काज़र का प्रेस्टीज एक्जीक्यूटिव बेस वैरिएंट होने के नाते कुछ प्रीमियम फीचर्स से चूक गया है। ताकि कीमतों को कम किया जा सके। Hyundai Alcazar Prestige Executive में अब आपको 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दी जाएगी। इस स्क्रीन को अब 8-इंच वाली यूनिट से बदल दिया गया है, जो क्रेटा के मिड-स्पेक वेरिएंट से लिया गया है।
अन्य वैरिएंट के मुकाबले इसमें दो के बजाय केवल एक माइक सेटअप और चार स्पीकर दिए गए हैं। यह अब टेलीमैटिक्स सुविधाओं से भी वंचित है, और अब इसमें नया मैन्युअल रूप से एडजेस्टेबल IRVM मिलता है। वहीं डार्क क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल अब नहीं रहे और बर्गलर अलार्म को भी मिस कर दिया गया है। शुक्र है कि प्रेस्टीज वेरिएंट अन्य प्रीमियम फीचर्स को बरकरार रखता है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लैंप, रिवर्स कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :-लॉन्च से पहले ही लीक हो गई इस मिनी एसयूवी की कीमत, Tata Punch से होगी आमने-सामने की टक्कर

इंजन और पावर में नहीं हुए कोई बदलाव
Hyundai Alcazar Prestige Executive का पेट्रोल-मैनुअल मॉडल 2.0-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। यह इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। दूसरी ओर, इस पर मिलने वाला मौजूद डीजल इंजन 1.5-लीटर चार-सिलेंडर ऑयल बर्नर है, जो अधिकतम 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, कि Hyundai Alcazar Prestige Executive में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
नोट :- Hyundai Alcazar कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, फीचर लोडेड और प्रीमियम होन के बावजूद इस कार को मार्केट में ग्राहक नहीं मिल रहा है, और Mahindra XUV700, Mahindra Scorpio, Tata Safari और MG Hector Plus जैसी नई तीन-पंक्ति SUV के सामने लोगों को यह जरा भी नहीं भा रही है। खैर, नई एंट्री-लेवल कीमत अब Hyundai Alcazar को और अधिक किफायती बनाती है।