सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) खो गया है, तो सबसे पहले इसकी एफआईआर पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी।
Duplicate Driving License Process : भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को लेने की प्रक्रिया को अब बेहद आसान कर दिया गया है, जहां पहले लोग डीएल टेस्ट के लिए पूरा पूरा दिन लाइन में लगे रहते थे, वहीं अब ऑनलाइन डीएल के लिए अप्लाई करना और टेस्ट देना बेहद आसान हो गया है। वहीं अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता हैं, तो इस समस्या का समाधान कैसे निकालें। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं Duplicate Driving License लेने का स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस।
Online Step-By-Step Process
सबसे पहले आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) खो गया है, तो सबसे पहले इसकी एफआईआर पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी। इसके बाद ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के अप्लाई करने के लिए स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें और इन स्टेप्स को अपनाएं। इसके लिए सबसे पहले सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं और यहां मांगी हुई डिटेल्स भरें। इसके बाद LLD फॉर्म को भरें और प्रिंट आउट निकाल लें। इस प्रिंट आउट के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें। अब इस फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट्स को RTO ऑफिस में जमा कर दें। इस प्रोसेस की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के महज 30 दिन के भीतर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर पहुंच जाएगा।
ऑफलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेप्स
अगर आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उस RTO में विजिट करना होगा, जहां से आपका ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था। वहां जाकर आप LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट कर दें। इस फॉर्म के साथ आरटीओ की कुछ फीस भी देनी होती है, प्रोसेस को पूरा करने के बाद 30 दिनों में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपको मिल जाएगा। यहां ध्यान रखें कि डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको एक रीसिप्ट भी मिलेगी। इसे संभाल कर रखें क्योंकि जब आपके पास डुप्लीकेट DL पहुंचेगा उस समय आपको उसकी जरूरत होगी, और अगर डुप्लीकेट डीएल को आने में देरी हो जाती है तो आप उस रीसिप्ट से अपने डीएल का पता करवा सकते हैं।