Honda Shine 100 में डायमंड फ्रेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन सिर्फ 99kg है, इसके साथ ही फीचर्स के तौर पर ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) शामिल हैं।
Honda Shine 100 First Batch Dispatched : होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया ने नरसापुरा (कर्नाटक) में अपनी तीसरी फैक्ट्री में Honda Shine 100 का सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने मोटरसाइकिल का डीलर डिस्पैच भी शुरू कर दिया है, और डिलीवरी पूरे देश में 15 मई से शुरू होने वाली है। बताते चलें, कि Honda Shine 100 को 15 मार्च को भारतीय बाजार में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Honda Shine 100 की पहली यूनिट को Honda Two Wheelers के प्रेसिडेंट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुत्सुमु ओटानी, सिनियर डायरेक्टर श्री विनय ढींगरा की उपस्थिति में एक विशेष लाइन-ऑफ समारोह आयोजित करके नरसापुरा कारखाने से शुरू की गई थी।

Honda Shine 100 पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स शामिल हैं। इस कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल में eSP (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) के साथ एक बिल्कुल नए 98.98cc OBD2 अनुरूप पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है।
यह भी पढ़ें : इस 7-सीटर कार को Kia ने किया भारत में बंद, क्या लाएगी कंपनी नया मॉडल?

यह भी पढ़ें : आ गई भारत की सबसे सस्ती कार, 8 लाख से भी कम कीमत और रेंज जबरदस्त
यह मोटरसाइकिल Bajaj Platina 100 और Hero HF Deluxe जैसी बाइक्स को टक्कर देते हुए सेगमेंट में क्लास लीडिंग 65+ kmpl माइलेज देने में सक्षम है। नई होंडा शाइन में डायमंड फ्रेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन सिर्फ 99किलोग्राम है, इसके साथ ही फीचर्स के तौर पर ऑल-ब्लैक एलॉय व्हील्स, एल्युमीनियम ग्रैब रेल, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) शामिल हैं।
नोट : होंडा शाइन की डिलीवरी 15 मई से शुरू होंगी। वहीं फिलहाल कंपनी ने इसके माइलेज पर अभी कोई अधिकोरिक पुष्टि नहीं की है।