Sunday, September 24, 2023

Honda Car Offers : सितंबर में होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा है, भारी डिस्काउंट, कंपनी ने निकाला ऑफर

Honda City वर्तमान में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस प्रीमियम सेडान पर इस महीने 27,496 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इस डिस्काउंट राशि में 5,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 5,496 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ शामिल हैं।

Honda Car Offers : होंडा इन दिनों अपनी घटती ब्रिकी को बढ़ाने के लिए जतन कर रही है, और इसी के चलते होंडा इंडिया ने इस त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपने लाइनअप में बड़ी छूट की घोषणा की है। सभी वाहनों पर मिलने वाली यह छूट 30 सितंबर 2022 तक लागू हैं। आइए आपको बताते हैं, कि होंडा की कौन-सी कार को खरीदने पर सितंबर में कितना फायदा हो सकता है:

Honda City Offer

होंडा सिटी वर्तमान में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस प्रीमियम सेडान पर इस महीने 27,496 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इस डिस्काउंट राशि में 5,000 रुपये तक की नकद छूट, 5,496 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़ शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहक कार एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं, और होंडा के ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस का लाभ भी ले सकते हैं। यह ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है, कंपनी होंडा सिटी पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

यह भी पढ़ें :- ये हैं Maruti की 36km तक का माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 6 लाख से भी कम

Honda Cars Offer
Honda Cars Offer

Renault Kiger Top Model

Maruti Grand Vitara First Impression Video

Honda WR-V

Honda WRV पर सितंबर में 27,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कार एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं होंडा के मौजूदा ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं, इतना ही नहीं कंपनी इस कार पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

यह भी पढ़ें :- Mahindra Thar 5-Door की टेस्टिंग के दौरान वायरल हुई तस्वीर, लॉन्च से लेकर इंजन तक पर यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Honda Jazz

होंडा जैज़ को खरीदने के इच्छुक ग्राहक सितंबर में 25,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। कुल लाभों में कार एक्सचेंज पर 10,000 रुपये की छूट शामिल है। वहीं जैज को खरीदने पर 7,000 रुपये के कार एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

Honda Cars Offer
Honda Cars Offer

Honda Amaze & Honda City 4th Gen

अमेज कॉम्पैक्ट सेडान पर अगस्त में मिलने वाले ऑफर बरकरार हैं। यह सेडान इस महीने 8,000 रुपये तक के लाभ के साथ मौजूद है। इसमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। होंडा चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी पर सितंबर में 5,000 रुपये का लोयल्टी बोनस दे रही है। गौर करने वाली बात है कि फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी के लिए कार एक्सचेंज और कॉरपोरेट डिस्काउंट पर छूट लागू नहीं है।

नोट : यहां दी गई डिस्काउंट की जानकारी जगह और शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- Hyundai Venue N Line की बुकिंग 21,000 रुपये में हुई शुरू, नए स्टाइल में हुई ज्यादा स्पोर्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 11 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments