Sunday, September 24, 2023

2022 BMW X4 Silver Shadow Edition भारत में लॉन्च, कुछ ही यूनिट्स होंगी ब्रिकी के लिए उपलब्ध

नया BMW X4 सिल्वर शैडो एडिशन X4 xDrive30i और X4 xDrive30d वेरिएंट पर बेस्ड है, वहीं X4 एसयूवी के इस खास एडिशन को स्थानीय रूप से चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्लांट में निर्मित किया जाएगा।

जर्मन लग्जरी कार कंपनी BMW India ने 2022 BMW X4 Silver Shadow Edition लॉन्च कर दिया है, स्टाइलिश लुक से लैस इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 71.90 लाख और 73.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि M Sports पैकेज के साथ उपलब्ध BMW X4 सिल्वर शैडो एडिशन को कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट मिलते हैं।

कुछ ही यूनिट्स ब्रिकी के लिए उपलब्ध

नया BMW X4 सिल्वर शैडो एडिशन X4 xDrive30i और X4 xDrive30d वेरिएंट पर बेस्ड है, वहीं X4 एसयूवी के इस खास एडिशन को स्थानीय रूप से चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्लांट में निर्मित किया जाएगा। जो सिर्फ सीमित संख्या में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा। बतौर फीचर्स जर्मन कार मेकर ने इसमें डिफरेंशियल ब्रेक/लॉक (ADB-X), एक्सटेंडेड डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), और हिल स्टार्ट असिस्ट (Hill Start Assist) के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल भी दिया है।

ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम

2022 BMW X4 Silver Shadow Edition में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 248 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 3.0-लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन भी दिया गया है, जो 261 बीएचपी की पावर और 620 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दोनों इंजन को पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्टैंडर्ड रूप में xDrive ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। 

इंटीरियर है खास

BMW X4 Silver Shadow Edition में डेकोर स्टिचिंग के साथ ‘मोचा’ में लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेल्कम लाइट कार्पेट शामिल है। वहीं ड्राइवर-फोक्स्ड कॉकपिट बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल के साथ आता है जिसमें 3D नेविगेशन, 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले शामिल है। रियर के लिए अब रिक्लाइनिंग फंक्शन मिलता है। वहीं स्पोर्ट्स सीटों को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता है और ये मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 − 7 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments