BMW G310RR के फाइनेंस प्लान के तहत कंपनी 84 महीने तक की लोन अवधि उपलब्ध करा रही है, और इसकी मासिक EMI 3,999 रुपये से शुरू होती हैं। BMW G310RR दो वेरिएंट के साथ ऑफर पर हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू G310RR की कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
BMW G310RR Launched in India : जर्मन की सुपर बाइक निर्माता कंपनी BMW ने फुली-फेयर्ड G310RR को लॉन्च कर दिया है, इस बाइक को कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल पोर्टफोलियो में जोड़ा है, और यह बाइक बीएमडब्ल्यू नेमप्लेट से जुड़े प्रीमियम ब्रांड वैल्यू के साथ-साथ ट्रैक अनुभव की तलाश करने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें, अभी तक भारत में बीएमडब्ल्यू के फुली-फेयर्ड पोर्टफोलियो में M1000RR और S1000RR शामिल हैं। वहीं लॉन्च की गई G310RR का मुकाबला Kawasaki Ninja 300, KTM RC 390 और TVS Apache 310 से होगा।
यह भी पढ़ें :- Maruti Grand Vitara दो वैरिएंट में होगी लॉन्च, मिलेगा 25kmpl का माइलेज, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल

महज 3,999 रुपये से शुरू होंगे फाइनेंस विकल्प
फिलहाल, BMW G310RR की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, इस बाइक को आप ऑनलाइन या किसी अधिकृत बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। वहीं बाइक को खरीदने की प्रक्रिया को आसान करते हुए कंपनी ने आसान फाइनेंस की सुविधा भी दी है। ये फाइनेंस प्लान BMW India Financial Services की ओर से पेश किए जा रहे हैं। जिसमें तीन विकल्प हैं, स्टैंडर्ड, बैलून और बुलेट। इन तीनों के अपने अनूठे लाभ और फायदे हैं। जिन्हें ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।
BMW G310RR के फाइनेंस प्लान के तहत कंपनी 84 महीने तक की लोन अवधि उपलब्ध करा रही है, और इसकी मासिक EMI 3,999 रुपये से शुरू होती हैं। BMW G310RR दो वेरिएंट के साथ ऑफर पर हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू G310RR की कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
दिलचस्प बात यह है, कि यह (BMW G310RR) बाइक TVS Apache 310 से महज 20k रुपये अधिक है, जिसकी कीमत 2.65 लाख रुपये है। BMW G310RR पर ब्रिकी के लिए स्टाइल स्पोर्ट वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है। यह बाइक कुल दो रंगों में ऑफर पर हैं – सफेद और काला। कुल मिलाकर इसे मूल रूप से TVS Apache 310 जैसा ही लुक मिलता है, जिनमें कुछ विशेषताएं और नए रंग व decals शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- Tata Nexon Electric Car के मालिक ने बताई बैटरी की कोस्ट, इतने किमी चलाने के बाद 7 लाख में होगी रिप्लेस

इंजन, पावर और मोड़
BMW G310RR में 312.2cc का लिक्विड कूल्ड, रिवर्स इंक्लाइन मोटर दिया गया है, जो Apache RR310 पर भी मिलता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच है। यह 34 PS की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BMW G310RR को 4 मोड़ स्पोर्ट, अर्बन, रेन और ट्रैक दिए गए हैं, जिनकी पावर और टॉर्क आंकड़ें प्रत्येक मोड़ में अलग अलग हैं।

डिजाइन में क्या है खास
BMW G310RR के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिए गए हैं, इसमें पीछे की तरफ टेल-लैंप में बुल हॉर्न स्टाइल एलईडी एलिमेंट्स भी Apache 310 से एक सीधा कैरीओवर हैं। इसमें एक वर्टिकल 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है जो एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी तकनीक के साथ आता है। यह बीआई-एलईडी ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को स्पोर्ट करता है, जो टेललाइट, मिरर, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स और विंडस्क्रीन की तरह ही इसके टीवीएस सिबलिंग से लिए गए हैं। कुल मिलाकर दोनों मोटरसाइकिलों के बीच सबसे बड़ा अंतर लीवरी और बीएमडब्ल्यू बैजिंग है।
यह भी पढ़ें :- Toyota Land Cruiser Lc300 पहली बार सड़कों पर फर्राटे भरती आई नजर, लग्जरी कारों को कर देगी फेल!