Wednesday, December 6, 2023

Bajaj Pulsar N160 बाइक भारत में लॉन्च, लुक्स में जबरदस्त और कीमत भी कम

Bajaj Pulsar N160 में 165cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 16bhp की पावर और 14.65nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही बाइक टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और रियर में एक मोनोशॉक से लैस है।

2022 Bajaj Pulsar 160NS Launched : Bajaj Pulsar 160NS भारतीय बाजार की एक लोकप्रिय स्ट्रीट फाइटर बाइक सीरीज है, जिसका कंपनी ने नई पीढ़ी का मॉडल लॉन्च कर दिया है, इस नए मॉडल की कीमत 1.27 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली से शुरू होती है। बता दें, 2022 Pulsar N160 नए पल्सर 250 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस बाइक में स्टेप सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ आक्रामक डिजाइन दिया गया है, और यह एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी मोबाइल चार्जर के साथ आती है।

यह भी पढ़ें :- Ola Electric Car Teaser : ओला ने दिखाई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन देखकर कहेंगे….. वाह!

Bajaj Pulsar N160

इंजन, पावर और फीचर्स

नई मोटरसाइकिल सेगमेंट-फर्स्ट डुअल-चैनल ABS सिस्टम, एक बेहतर माइलेज प्रदान करने वाले 165cc BS6 इंजन से लैस है, Pulsar N160 की लॉन्च के मौके पर कंपनी ने बताया कि नई पल्सर N160 की पावर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। यह नई मोटरसाइकिल उन युवा सवारों को लक्षित करेगी जो एक ऐसी स्पोर्टी मोटरसाइकिल चाहते हैं।

Bajaj Pulsar N160 में 165cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 16bhp की पावर और 14.65nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही बाइक टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और रियर में एक मोनोशॉक पर चलती है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में 300mm फ्रंट डिस्क और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक शामिल है। Bajaj Pulsar N160 सेगमेंट में पहली बार dual चैनल एबीएस के साथ आती है, और इसमें बेहतर माइलेज देने वाला 165cc का BS6 इंजन भी दिया गया है, जो अन्य प्रतिद्वंदीयों की तुलना में काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें :Ola S1 Pro Move OS 2 Review : हाईटेक हुआ ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए नए 2.0 सॉफ्टवेयर में क्या मिले फीचर

Bajaj Pulsar N160

डुअल चैनल ABS में मिलेगा सिर्फ एक कलर विकल्प

नई बजाज पल्सर N160 एक ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर बनाई गई है, और इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के दोनों ओर स्लिम एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप हैं। इस बाइक का सिंगल-चैनल ABS वर्जन 3 कलर ऑप्शन- कैरिबियन ब्लू, रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे में पेश किया गया है। दूसरी तरफ डुअल चैनल ABS सिर्फ सिंगल ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें :- Maruti Brezza facelift Top 5 Things: ज्यादा सुरक्षित और फीचर्स लोडेड होगी अब आपकी ब्रेज्जा

Bajaj Pulsar N160

Bajaj Pulsar N160 की राइडिंग क्वालिटी में सुधार किया गया है, बजाज का दावा है कि नई पल्सर N160 बेस्ट-इन-क्लास पासिंग एक्सेलेरेशन प्रदान करती है – Pulsar N160 पासिंग एक्सेलेरेशन (30-70 किमी प्रति घंटे) के मामले में तीसरे, चौथे और पांचवें गियर में 160cc सेगमेंट में सबसे तेज है। New Bajaj Pulsar को बेस्ट-इन-क्लास फ्रंट सस्पेंशन और न्यू नाइट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन के सा​थ अपडेट किया गया है। इसके चौड़े टायर (100/80-17 F, 130/70-17 R) बेहतर स्थिरता और नियंत्रण प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें :- Mahindra Scorpio 2022 की लीक हुई पूरी डिटेल, दो इंजन के साथ अब होगी ज्यादा पावरफुल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × four =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments