Friday, March 29, 2024

2023 Auto Expo : टिकट की कीमत होगी 750 रुपये और 6 दिन कर सकते हैं शिरकत!

Auto Expo Components 2023 का आयोजन 12 से 15 जनवरी प्रगति मैदान नई दिल्ली, भारत में होगा। टिकट की कीमत की बात करें तो अगर आप 13 जनवरी को ऑटो एक्सपो में शिरकत करते हैं, तो आपको 750 रुपये का टिकट मिलेगा जो बिजनेस आवर्स का होगा।

2023 Auto Expo Full details : भारत में आखिरी बार ऑटो एक्सपो 2020 में आयोजित किया गया था। आमतौर पर कारों का मेला कहे जाने वाले इस प्रोग्राम को हर दो साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन 2022 में कोरोनोवायरस महामारी के चलते इसमें देरी हुई। लेकिन अब एक्सपो के इस साल 2023 में होने की पुष्टि हो गई है। इस साल ऑटो एक्सपो का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।

2023 Auto Expo
2023 Auto Expo
QJ Motors SRC 250 Motorcycle Full Detail

ऑटो एक्सपो को 13 से 18 जनवरी 2023 तक लोगों के लिए आयोजित किया जाना है। वहीं ऑटो एक्सपो – कंपोनेंट शो दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा आइए अब एक नजर डालते हैं ऑटो एक्सपो की तारीखों, समय और टिकटों की कीमत आदि पर। ऑटो एक्सपो 2023 को 13 से 18 जनवरी तक आयोजित होगा। इका आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, यूपी, भारत में किया जाना है।

यह भी पढ़ें :Tata लेकर आ रही है एक नई इलेक्ट्रिक कार, 300km की रेंज के साथ नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार!

बता दें, कि ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स 2023 का आयोजन 12 से 15 जनवरी प्रगति मैदान नई दिल्ली, भारत में होगा। टिकट की कीमत की बात करें तो अगर आप 13 जनवरी को ऑटो एक्सपो में शिरकत करते हैं, तो आपको 750 रुपये का टिकट मिलेगा जो बिजनेस आवर्स का होगा। वहीं 14 से 15 जनवरी 2023 में आम जनता 475 रुपये के टिकट पर शिरकत कर सकती है। इसके अलावा 16 से 18 जनवरी को टिकट की कीमत 350 रुपये होगा।

2023 Auto Expo
2023 Auto Expo

ऑटो एक्सपो ऑटोमोबाइल उत्साही लोगों के लिए एक रोमांचक अवसर होगा और मोटर शो में कार, दोपहिया, तिपहिया, कॉन्सेप्ट वाहन,कमर्शियल वाहन (ट्रक और बसें), विंटेज कार, सुपरकार और बाइक, टायर आदि शामिल होंगे। इसके साथ ही तेल कंपनियां, मोटर वाहन डिजाइन और तकनीक भी देखने को मिलेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट बताती है कि पिछले ऑटो एक्सपो में लगभग 8,000 वाहनों को शोकेस किया गया और 2023 में भी इसकी उम्मीद की जा सकती है। इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में कारों की एक वाइड रेंज को लॉन्च किया जाएगा और भाग लेने वाले कुछ निर्माता हैं- मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉल्ट इंडिया इसके अलावा दर्शक इवेंट में कई इलेक्ट्रिक कारों भी देखेंगे।

यह भी पढ़ें :- Used Car : मिनटों में बेचें अपनी कार, सही लगेगा दाम, बस करें ये काम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + nine =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments