Saturday, June 10, 2023

कल लॉन्च होगा Ather 450X का ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, बड़ी बैटरी के साथ बढ़ जाएगी कीमत

कंपनी का दावा है, किAther का नया मॉडल सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। जो सड़कों पर चलाते समय लगभग 110 किलोमीटर होनी चाहिए। वर्तमान में Ather 450X की रेंज 75 से 80 किलोमीटर पर सिमट जाती है।

Ather 450X Third Gen Launching Tomorrow : देश के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में एथर एनर्जी काफी लोकप्रिय है, Ather 450X इकलौता ऐसा स्कूटर है, जिसकी बैटरी को लेकर कंपनी सुरक्षा का दावा करती है। अब एथर एनर्जी कल तीसरी पीढ़ी के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने के लिए तैयार करेगी। जिसके बाद इसकी बुकिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी। होमोलोगेशन दस्तावेजों से पता चला है कि तीसरी पीढ़ी के Ather 450 में 3.66 kWh का एक बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा। बता दें, मौजूदा Ather 450X में 2.8 kWh का बैटरी पैक मिलता है।

यह भी पढ़ें :- दीवाली पर एक बार फिर से अपडेट होगा Ola Electric Scooter, इस बार मिलेंगे कई एडवासं फीचर्स : Bhavish Aggrawal

Ather 450X
Ather 450X

मिलेगी ज्यादा रेंज

नए बैटरी पैक के सा​थ जाहिर है, कि इसकी रेंज भी मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होगी। कंपनी का दावा है, कि एथर का नया मॉडल सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। जो सड़कों पर चलाते समय लगभग 110 किलोमीटर होनी चाहिए। वर्तमान में एथर 450X की रेंज 75 से 80 किलोमीटर पर सिमट जाती है।

यह भी पढ़ें :- Hyundai Accent में लगाए ट्रैक्टर के टायर, हुआ बुरा हाल 1km भी नहीं चल पाई कार

Ather 450X की नई बैटरी का वजन 19 किलोग्राम है और यह निकल कोबाल्ट पर बेस्ड है। नई बैटरी भारी है, और इस ई-स्कूटर को दो सेटिंग्स मिल सकती हैं, जिसमें पांच राइडिंग मोड के साथ एक स्टैंडर्ड वर्जन रैप, स्पोर्ट, राइड, इको और स्मार्ट इको होंगे। वहीं दूसरे मॉडल में कम बैटरी क्षमता और चार राइडिंग मोड दिए जा सकते हैं। जहां तक ​​नए फीचर्स की बात है, तो और जानने के लिए हमें कल के लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Ather 450X
Ather 450X

कितनी होगी कीमत

हम उम्मीद करते हैं कि नए स्कूटर की पीक पावर 6.4 kW पर रेट की गई है। वहीं इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 15,000 रुपये तय की जाएगी। Ather 450X एक ऐसा ऑलराउंडर स्कूटर है, जो शहरी लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। स्कूटर 6kW की पीक पावर जेनरेट करता है, जो केवल 3.3 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 40kmph तक चलने में सक्षम है।

Ather 450X
Ather 450X

चार्जिंग की बात करें तो इस स्कूटर को घर में चार्ज करने पर 3 घंटे 35 मिनट लगते हैं, इस समय में इस स्कूटर की बैटरी जीरो से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं यह ई-स्कूटर कई स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स जैसे नेविगेशन और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। बताते चलें, कि वर्तमान में एथर 450 प्लस की कीमत 1.58 लाख (ऑन-रोड) बैंगलोर हैं, जबकि 450X की कीमत 1.81 लाख रुपये तय की गई हैं।

यह भी पढ़ें :- Mahindra की एसयूवी पर जुलाई में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, हो सकता है 1.79 लाख रुपये तक का फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − 9 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments