Friday, April 19, 2024

नई Maruti Suzuki XL6 2022 भारत में लॉन्च, पहली बार मारुति ने अपनी कार में दिया यह फीचर, शुरुआती कीमत 11.29 लाख

नई एक्सएल6 को कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये है। जो इसके बेस वैरिएंट Zeta की हैं। वहीं इस एमपीवी के टॉप-स्पेक अल्फा + एटी वेरिएंट की कीमत 14.55 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तय की गई है।

2022 Maruti Suzuki XL6 Facelift : कार मेकर कंपनी Maruti ने अपनी प्रीमियम 6 सीटर कार XL6 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई एक्सएल6 को कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.29 लाख रुपये है। जो इसके बेस वैरिएंट Zeta की हैं। वहीं इस एमपीवी के टॉप-स्पेक अल्फा + एटी वेरिएंट की कीमत 14.55 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तय की गई है। All new Maruti XL6 2022 6-सीटर एमपीवी पर सबसे बड़ा अपडेट डुअलजेट तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है।

डिजाइन में मामूली बदलाव

2022 Maruti XL6 तीन ट्रिम Zeta, Alpha और Alpha+ में उपलब्ध है। वहीं खरीदार नई XL6 को 24,599 रुपये के monthly subscription प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं। नए मॉडल के कॉस्मेटिक अपडेट में केवल अधिक क्रोम के साथ हल्का अपडेटेड ग्रिल, टेल गेट पर एक नया क्रोम बार और नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं। यानी नई Ertiga की तरह ही कॉस्मेटिक अपडेट को कम से कम रखा गया है। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन- सिल्वर, ब्राउन और रेड भी मिलते हैं।

फीचर्स लोडेड एमपीवी

मारुति ने नए XL6 फेसलिफ्ट को चार एयरबैग, टॉप-स्पेक ट्रिम पर 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और 7-इंच टचस्क्रीन के माध्यम से चलने वाले मारुति के स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया है। इसमें सुज़ुकी कनेक्ट नामक कनेक्टेड कार सुविधाएँ भी शामिल हैं जो Voice Command भी प्रदान करती हैं, इसके अलावा इस कार में मिलने वाला सबसे अहम फीचर है वेंटिलेटिड सीट्स। जिन्हें पाने वाली यह एमपीवी पहली कार है। अन्य हाइलाइट्स में स्टीयरिंग व्हील के लिए नया टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, नए एम्बिएंट फुटवेल लाइटिंग, नए फ्रंट डोर लैंप, फुल-एलईडी हेडलैंप, सेकेंड-रो कैप्टन सीट, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड कपहोल्डर्स, नया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट शामिल हैं। जो स्टैंडर्ड है। 

अपडेटेड इंजन

2022 XL6 एक नए 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आती है, जो प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टर का उपयोग करता है, इसके चलते इस कार का माइलेज अब पहले से ज्यादा होगा। इसमें स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मारुति की स्मार्ट-हाइब्रिड तकनीक भी है। यह इंजन 6,000rpm पर 103hp की पावर और 4,400rpm पर 136.8Nm टॉर्क का आउटपुट देता है, बता दें, XL6 डुअलजेट 1.5-लीटर इंजन के साथ पेश किया जाने वाला दूसरा मारुति मॉडल है।

इससे पहले अर्टिगा को इस इंजन के साथ उतारा जा चुका है। इंजन पर मिलने वाला दूसरा बड़ा फीचर पैडल शिफ्टर्स के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जिसे हाल ही में लॉन्च की गई Ertiga के साथ शुरू किया गया था। स्टैंडर्ड रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जारी रहेगा, और अब बात माइलेज की अपडेटेड XL6 में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.97kpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 20.27kpl करने का दावा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + 5 =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments