New MG Hector के ऑटोनॉमस लेवल 2 में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स भी शामिल हैं, जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं।
2023 MG Hector Unveiled: एमजी मोटर इंडिया ने देश में अपनी नई नेक्स्ट-जेन हेक्टर को पेश कर दिया है, 2023 हेक्टर में कई नई टेक्नोलॉजी, फीचर्स और ड्राइविंग कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। नई एसयूवी अपनी ऑल-न्यू अग्रेसिव बोल्ड एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर्स के साथ लोगों को काफभ् पसंद आने वाली है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
नई हेक्टर ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (एडीएएस) फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स भी शामिल हैं, जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बरकरार रखकर सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

ADAS Level-2
नेक्स्ट-जेन एमजी हेक्टर में नए पेश किए गए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स परेशानी रहित एवं सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव के साथ आते हैं। इसमें स्टीयरिंग एंगल के आधार पर, संबंधित इंडीकेटर की लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाती है। यह ऑटोमैटिक सिग्नल उस समय फायदेमंद होगा जब ड्राइवर यू-टर्न लेते वक्त या पार्किंग स्पेस से सड़क पर आने के दौरान इंडीकेटर ऑन करना भूल जाता है।
यह भी पढ़ें :Tata लेकर आ रही है एक नई इलेक्ट्रिक कार, 300km की रेंज के साथ नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार!
नई एसयूवी में एकदम नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है। हीं सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की और की-शेयरिंग का विकल्प् भी हेक्टर के साथ मिलता है। इमरजेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्शन के साथ कार मालिक दो लोगों के साथ चाबी शेयर कर सकता है।

इतना ही नहीं, नेक्स्ट-जेन हेक्टर अब 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स में उपलब्ध हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जाता है। नेक्स्ट-जेन हेक्टर में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल फोर-व्हील डिस्क ब्रेक्स, सभी सीटों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी) और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसी खूबियाँ भी दी गई हैं।
लॉन्च के मौके पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव छाबा ने कहा कि, “हम 2019 में एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद से इसे मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी। अब नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स, इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित एवं शानदार मालिकाना अनुभव प्रदान करता है। नई हेक्टर अब पूरे भारत में 300 सेंटर्स पर उपलब्ध है।”
यह भी पढ़ें :- Used Car : मिनटों में बेचें अपनी कार, सही लगेगा दाम, बस करें ये काम!