2022 MG Gloster फेसलिफ्ट में 2.0.लीटर, 4.सिलेंडर टर्बो डीजल और 2.0.लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के मिलने की संभावना है। ग्लोस्टर का 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 163bhp की पावर और 375nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्विन टर्बो यूनिट 218bhp की पावर और 480nm का टार्क जेनरेट करता है।
2022 MG Gloster Teaser : ब्रिटिश की कार मेकर कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motors India) ने हेक्टर के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा और इसके बाद ग्लोस्ट एसयूवी को लॉन्च किया गया। MG Gloster इकलौती कार थी, जो अपने सेगमेंट में इतनी फीचर से लैस थी। लेकिन समय के साथ इस कार की ब्रिकी घटने लगी। फिलहाल, एमजी मोटर ग्लोस्टर और हेक्टर एसयूवी को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट देने की तैयारी कर रही है, और इन दोनों कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
कंपनी ने अब सोशल मीडिया हैंडल पर MG Gloster का एक टीज़र जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि जल्द ही एक नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टीजर में कार के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन स्पाई तस्वीरों की बात करें तो 2022 MG Gloster में नए अलॉय व्हील्स के साथ दोबारा से तैयार की गई एलईडी टेल लाइट्स, अपडेटेड एलईडी हेडलैम्प्स, नई रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट बम्पर मिलेगा। वहीं रियर बंपर और टेलगेट मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखता है।
यह भी पढ़ें :- Mahindra XUV400 Electric भारत में 6 सितंबर के होगी लॉन्च, Nexon EV को मिलेगी कड़ी टक्कर

Maruti Grand Vitara First Impression Video
2022 MG Gloster फीचर्स
2022 MG Gloster टीजर के साथ कंपनी ने कैप्शन दिया है, power of 4×4. The protection of ADAS. The #AdvancedGloster is coming to leave its mark on the road and on your mind. Gear up to #ExploreMore. #ComingSoon . जिससे यह साफ होता है, कि इस नई एसयूवी में एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 12.2.इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटिंग के साथ एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki WagonR एक बार फिर आई टेस्टिंग पर नजर, जानें लॉन्च से लेकर बैटरी तक पर क्या है पूरी खबर
सुरक्षा के लिहाज से 2022 MG Gloster में एक 360 डिग्री कैमरा, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग आदि मिलेंगे। Gloster एसयूवी में Level 1 Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) भी शामिल होगा। जिसके चलते Gloster SUV में ऑटो इमेरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट, मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम आदि मिलेंगे।

2022 MG Gloster इंजन पर अपडेट
2022 MG Gloster फेसलिफ्ट में मौजूदा 2.0.लीटर, 4.सिलेंडर टर्बो डीजल और 2.0.लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन के मिलने की संभावना है। ग्लोस्टर का 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 163bhp की पावर और 375nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्विन टर्बो यूनिट 218bhp की पावर और 480nm का टार्क पैदा करता है। बता दें, कि ट्विन टर्बो डीजल इंजन चुनिंदा ड्राइव मोड के साथ ऑनडिमांड 4-Wheel-Drive सिस्टम के साथ आता है। वहीं दोनों मोटर्स 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं।
यह भी पढ़ें :- Hyundai Venue N Line की बुकिंग 21,000 रुपये में हुई शुरू, नए स्टाइल में हुई ज्यादा स्पोर्टी