2022 MG Gloster SUV में मौजूदा ग्लोस्टर के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के साथ अब फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जैसे डोर ओपन वार्निंग, ,रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट।
2022 MG Gloster Launched: ब्रिटिश कार मेकर कंपनी एमजी मोटर्स ने नई 2022 Gloster को लॉन्च कर दिया है, इस फीचर लोडेड एसयूवी की कीमत 31.99 लाख रुपये शुरुआती तय की गई है। Gloster एसयूवी को 3 ट्रिम Super, Sharp और Savvy में पेश किया गया है जिसकी कीमत 31.20 लाख रुपये से 40.78 लाख रुपये एक्सशोरूम, दिल्ली के बीच है। बता दें, ग्लोस्टर का Savvy ट्रिम 4×2 और 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ 6 और 7 सीट लेआउट दोनों में पेश किया जाता है, जबकि इस एसयूवी का सुपर और शार्प ट्रिम केवल 4×2 ड्राइवट्रेन में 7-सीट लेआउट के साथ ब्रिकी पर होगा।
यह भी पढ़ें :- Mahindra XUV400 Electric भारत में 6 सितंबर के होगी लॉन्च, Nexon EV को मिलेगी कड़ी टक्कर

Maruti Grand Vitara First Impression Video
2022 MG Gloster फीचर्स भी हुए अपडेट
2022 MG Gloster को नई और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ लाया गया है, नई ग्लोस्टर SUV में मौजूदा ग्लोस्टर के एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ अब फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जैसे डोर ओपन वार्निंग, ,रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट।
यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki WagonR एक बार फिर आई टेस्टिंग पर नजर, जानें लॉन्च से लेकर बैटरी तक पर क्या है पूरी खबर
बता दें, कि 2022 MG Gloster का 4×4 ड्राइवट्रेन वर्जन बिल्कुल नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन थीम वाले अलॉय व्हील के साथ आ सकता है। इसके साथ ही यह एसयूवी डीप गोल्डन कलर विकल्प के साथ आएगी और मौजूदा रंग विकल्पों में मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्न व्हाइट शामिल हैं। नया मॉडल अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी 12.28.इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑडियो सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 12 स्पीकर से लैस है। जिसमें First-in-segment शॉर्टपीडिया न्यूज ऐप (Shortpedia news app) और वॉयस कमांड के माध्यम से गाना सर्च करने का फीचर शामिल है।

2022 MG Gloster इंजन
2022 MG Gloster को दो डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 2.0.लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 2.0.लीटर ट्विनटर्बो डीजल इंजन शामिल है। इस एसयूवी पर टर्बो मोटर 163bhp की पावर और 375nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं ट्विन टर्बो यूनिट 218bhp की पावर और 480nm का टार्क पैदा करता है। ट्विन टर्बो डीजल इंजन चुनिंदा ड्राइव मोड के साथ ऑन-डिमांड 4×4 सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं।
यह भी पढ़ें :- Hyundai Venue N Line की बुकिंग 21,000 रुपये में हुई शुरू, नए स्टाइल में हुई ज्यादा स्पोर्टी