Sunday, September 24, 2023

2022 Maruti Alto K10 की महज 11,000 रुपये में शुरू हुई बुकिंग, खरीदने से पहले जान लें 5 खास बातें

नई Maruti Alto K10 डिजाइन में पूरी तरह से एक नई कार होगी। इस कार के डायमेंशन में भी प्रमुख बदलाव देखनें को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं, इस कार से जुड़ी 5 खास बातें ।

Maruti Suzuki Alto K10 Bookings Start : भारतीय बाजार में आखिकार मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑल्टो K10 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी हैं, इस कार को आप देशभर के डीलरशिप पर 11,000 रुपये की राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं। बता दें, नई 2022 मारुति Alto K10 की कीमतों की घोषणा 18 अगस्त 2022 को की जाएगी। वहीं नया अपकमिंग मॉडल मौजूदा मॉडल के समान चार ट्रिम्स Std, Lxi, Vxi और Vxi Plus में पेश किया जाएगा। नई Alto K10 डिजाइन में पूरी तरह से एक नई कार होगी। इस कार के डायमेंशन में भी प्रमुख बदलाव देखनें को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं, इस कार से जुड़ी 5 खास बातें ।

यह भी पढ़ें :- Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च, 1.5 लाख रुपये कीमत, जानिए दोनों वैरिएंट में से कौन-सा बेहतर?

2022 Maruti Alto K10 Bookings starts
2022 Maruti Alto K10 Bookings starts

1.पहले से साइज में होगी बड़ी

नई 2022 मारुति ऑल्टो K10 की लंबाई 3530 मिमी, चौड़ाई 1490 मिमी और ऊंचाई 1520 मिमी है। यानी यह मौजूदा मॉडल से न सिर्फ लंबी है, बल्कि हाइट भी उंची है। 2022 Maruti Alto K10 का व्हीलबेस 2380mm है, और ग्रांउड क्लीयरेंस 160 mm का दिया गया है।

2.इंजन विकल्प और गियरबॉक्स

नई Maruti Alto K10 में पावर देने के लिए उसी 998cc नेचुरली एस्पिरेटिड (NA) इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह मोटर मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी और 66bhp की पावर और 89nm का टार्क जेनरेट करती है। नई पीढ़ी की ऑल्टो को लॉन्च करने के बाद इंडो जापानी ऑटोमेकर मारुति ग्रैंड विटारा मिड साइज़ एसयूवी को रोल आउट करेगी।

यह भी पढ़ें :-बुकिंग के 7 दिन बाद ही सेल कर रहा Mahindra Scorpio-N का ग्राहक, डिलीवरी तक भी इंतजार करने का नही तैयार, जानिए पूरा मामला

2022 Maruti Alto Launch Update
2022 Maruti Alto Launch Update 2022 Maruti Alto Launch Update (Image Credit- Motorbeam)

3.मिलेंगे एडवांस फीचर्स

New Maruti Alto K10 में बतौर फीचर्स ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगी। वहीं हैचबैक में रिमोट की, फ्रंट पावर विंडो और मैनुअल एसी यूनिट भी मिल सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से स्टैंडर्ड रूप में दोहरे फ्रंट एयरबैग, एबीएस, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर होंगे।

4.6 कलर विकल्प में होगी लॉन्च

नई ऑल्टो K10 को 6 रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। जिसमें सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट, स्पीडी ब्लू, सिज़लिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और अर्थ गोल्ड मिलेंगे। इसके अलावा इस कार पर 7 मैनुअल और 4 एएमटी ट्रिम ब्रिकी पर होंगे।

2022 Maruti Alto K10 Bookings Starts
2022 Maruti Alto K10 Bookings Starts

5.कितनी होगी कीमत

एक बजट हैचबैक के रूप में नई ALto K10 की कीमत अपने मौजूदा मॉडल की और Alto 800 की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है। यह अपने सेगमेंट में रेनॉल्ट क्विड को टक्कर देगी। कीमत के सटीक आंकड़ें की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 4 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :- ओला 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 लाख से कम होगी कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + nine =

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments